ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRPSC RAS recruitment: आज से शुरू हो रहे हैं राजस्थान आरएएस में 988 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

RPSC RAS recruitment: आज से शुरू हो रहे हैं राजस्थान आरएएस में 988 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

RPSC RAS-RTS Recruitment Exam 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए अब  आज से आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले 28 जुलाई से...

RPSC RAS recruitment: आज से शुरू हो रहे हैं राजस्थान आरएएस में 988 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,ऩई दिल्लीWed, 04 Aug 2021 08:22 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

RPSC RAS-RTS Recruitment Exam 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए अब  आज से आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले 28 जुलाई से आवेदन शुरू होने थे, लेकिन तकनीकी खराबी होने के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था। 

अब आवेदन के लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आरपीएससी आरएएस-आरटीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर पूरा नोटिस देख सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यही नहीं इसके साथ आरपीएससी की वेबसाइट पर प्रारंभिक परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस: इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और विज्ञान का पेपर होगा। एमसीक्यू के 150 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्नों के अंक भी समान होंगे। हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा.  इन पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षाओं (प्रारंभिक और मुख्य) के दो चरणों को पास करना होगा, जिसके बाद उन्हें एक साक्षात्कार को भी पास करना होगा। कुल 988 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में EWS अभ्यर्थी के लिए पहली बार आरक्षण इस सेवा में लागू किया गया है। इन्हें आरक्षण के तहत आयु और आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी। 

आपको बता दें कि इन पदों में राज्य सेवा के 363 पदों और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों समेत कुल 988 पदों पर नियुक्ति होगी।

आवेदन शुल्क:  इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य उम्मीदवारों से 350 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। राजस्थान के ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है और एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित है।

उम्र सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान भी किया गया है।

Virtual Counsellor