ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरRPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का संशोधित इंटरव्यू शेड्यूल जारी

RPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का संशोधित इंटरव्यू शेड्यूल जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2020 के साक्षात्कार कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रमानुसार 12 दिसंबर से 22 दिसंबर 2022 तक साक

RPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का संशोधित इंटरव्यू शेड्यूल जारी
Pankaj Vijayएजेंसी,जयपुरTue, 06 Dec 2022 04:56 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2020 के साक्षात्कार कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रमानुसार 12 दिसंबर से 22 दिसंबर 2022 तक साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने कहा कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय  अपलोड कर दिए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। विस्तृत आवेदन-पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। 

साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी।