ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRPSC : राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में गलत जानकारी देने वालों पर कार्रवाई करेगा आयोग

RPSC : राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में गलत जानकारी देने वालों पर कार्रवाई करेगा आयोग

राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (कालेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2023 के लिये आवेदकों द्वारा गलत तथ्य अंकित करने को अति गम्भीर मानते हुए विधि सम्मत कार्यवाही करने का फैसला लिया है।

RPSC : राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में गलत जानकारी देने वालों पर कार्रवाई करेगा आयोग
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,जयपुरFri, 15 Sep 2023 09:46 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (कालेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2023 के लिये आवेदकों द्वारा गलत तथ्य अंकित करने को अति गम्भीर मानते हुए विधि सम्मत कार्यवाही करने का फैसला लिया है। अजमेर मुख्यालय पर आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने जारी आदेश में बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद संज्ञान में आया कि कुल 2,01136 आवेदकों में से 297 आवेदकों ने चार या चार से अधिक विषयों के लिए आवेदन किया है। 54 आवेदकों ने स्वयं को अधस्निातक मानते हुए पांच से अधिक विषयों के लिए आवेदन किया। पांच अभ्यर्थियों ने 66 विषयों के लिये आवेदन किया।

उन्होंने बताया कि 48 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता के सम्बंध में आवेदकों द्वारा अंकित तथ्य पूर्णतः भ्रामक एवं असत्य हैं। ऐसी स्थिति में परीक्षा आयोजन में व्यवधान मानते हुए प्रथमदृष्टया आवेदन संदग्धि मानते हुए आयोग द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

कनिष्ठ भू-भौतिकविद् (भू-जल विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022 के साक्षात्कार 27 सितंबर को किए जाएंगे आयोजित
 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ भू-भौतिकविद् (भू-जल विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022 के पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन 27 सितंबर 2023 को किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार -पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा-समय अपलोड कर दिए जाएंगे।
 
प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के इकोनॉमिक्स विषय का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 23 मई 2023 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 62 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें