Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC Professor School Education Exam-2022 Mathematics subject result released 64 candidates successful

RPSC प्राध्यापक स्कूल शिक्षा परीक्षा-2022 गणित विषय का परिणाम जारी, 64 अभ्यर्थी सफल

RPSC School Lecturer Exam Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के गणित विषय का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वे

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Aug 2023 01:28 PM
share Share

RPSC School Lecturer Exam Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के गणित विषय का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 64 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 में भाग लिया वे अपना रिजल्ट और कटऑफ मार्क्स आरपीएससी की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 17 अप्रैल 2023 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि पात्रता जांच/काउंसिलिंग के बाद सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर उनके मेरिट क्रमांक के अनुसार जारी किए जा रहे हैं।

आरपीएससी लेक्चरर भर्ती परीक्षा परिणाम के साथ अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे नोटिस लिंक में कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें