ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआरपीएससी ने प्रशासनिक सेवा समेत 980 पदों के लिए आवेदन मंगवाए

आरपीएससी ने प्रशासनिक सेवा समेत 980 पदों के लिए आवेदन मंगवाए

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के लिए 916 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीMon, 09 Apr 2018 04:48 PM

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 980 पदों के लिए आवेदन मंगवाए

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 980 पदों के लिए आवेदन मंगवाए1 / 2

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं  संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के लिए 916 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत प्रशासनिक और पुलिस सेवा समेत अन्य सेवाओं के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन करना है। इसकी अंतिम तारीख 11 मई है। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। सेवाओं के अनुसार पदों का विवरण नीचे पढ़ें।

राज्य सेवा के पद
राजस्थान प्रशासनिक सेवा, पद: 75
राजस्थान पुलिस सेवा, पद: 34
राजस्थान लेखा सेवा, पद: 104
राजस्थान राज्य बीमा सेवा, पद: 11
राजस्थान उद्योग सेवा, पद: 15
राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा, पद: 01
राजस्थान सहकारी सेवा, पद: 13
राजस्थान कारागार सेवा, पद: 02
राजस्थान नियोजन सेवा, पद: 03
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा, पद: 01
राजस्थान महिला एवं बाल विकास सेवा, पद: 77
राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा, पद: 45
राजस्थान महिला विकास सेवा, पद: 02
राजस्थान अल्प संख्यक मामलात सेवा, पद: 02
राजस्थान आबकारी सेवा (जनरल ब्रांच), पद: 12
राजस्थान आबकारी सेवा (प्रिवेंटिव फोर्स), पद: 08

अधीस्थ सेवा के पद
राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा, पद: 05
राजस्थान तहसीलदार सेवा, पद: 126
राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा, पद: 14
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा, पद: 07
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा, पद: 25
राजस्थान वाणिज्यक कर अधीनस्थ सेवा, पद: 110
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा, पद: 35
राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा, पद: 162
राजस्थान महिला एवं बाल विकास अधीनस्थ सेवा, पद: 03
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) पद: 18
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा एवं सामाज कल्याण अधिकारी) पद: 07
राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा, पद: 14
राजस्थान अल्प संख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा (जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी), पद: 16
राजस्थान अल्प संख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा (प्रोग्राम ऑफिसर), पद: 33

शैक्षणिक योग्यता:
उपरोक्त पदों के लिए अपेक्षित अर्हता के अंतिम वर्ष में शामिल हुआ या होने वाला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा से पूर्व पास होने का प्रमाण देना होगा।
नोट: शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट देखें।

वेतनमानः पे मैट्रिक्स लेवल 10 से 14 के आधार पर पदों के अनुसार। वेतनमान की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
उम्र सीमाः न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल।
 

चयन और आवेदन प्रक्रिया

चयन और आवेदन प्रक्रिया2 / 2

चयन प्रक्रियाः 
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। 
प्रारंभिक परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों और मुख्य परीक्षा राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में आयोजित किए जाने की संभावना है। इसके बारे में आयोग आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सूचना देगा।
परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें।

आवेदन शुल्कः  350 रुपये सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए।
250 रुपये राजस्थान के गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए।
150 रुपये राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग के लिए।

आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की नई प्रक्रिया शुरु किया है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड भी होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan/gov.in/applyonline के जरिये करना है।
इसके लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ के होम पेज पर इम्पॉर्टेंट लिंक के नीचे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा जहां न्यू एप्लिकेशन पोर्टल (थ्रू एसएसओं एंड आधार) लिंक पर क्लिक करें।
 इसके बाद सीधे एसएसओ की वेबसाइट  https://sso.rajasthan.gov.in/  खुल जाएगी जहां रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें।
यहां रजिस्ट्रेशन के कई विकल्प दिए गए हैं जिसमें सही विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।
आईडी-पासवर्ड मिल जाने के बाद आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan/gov.in/applyonline पर जाकर लॉग इन कर स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल सर्विस का चयन करना होगा।
स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल सर्विस पर आधार पर आधारित ओटीआर के जरिये आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
दिए गए निर्देश के मुताबिक आवेदन भरने और शुल्क जमा करने के बाद आवेदन क्रमांक जनरेट होगा जिसे नोट करके रख लें।
उम्मीदवार के पास ऑनलाइन आवेदन करते समय फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी होनी चाहिए।
स्कैन फोटो के फाइल का आकार 50 से 100 केबी के बीच होना चाहिए।
स्कैन हस्ताक्षर के फाइल का आकार 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन में मोबाइल नंबर वही दें जो इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि आयोग उसी नंबर पर एसएमएस के जरिये सूचनाएं भेज सकता है।
आवेदन पत्र में सुधार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सात दिन के भीतर निर्धारित शुल्क देकर ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।

नोट: उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र भरें।

ध्यान दें
कंपनी का नामः राजस्थान लोक सेवा आयोग
पदः 980
अंतिम तिथिः 11 मई
आवेदन शुल्क: 150 रुपये से 350 रुपये तक विभिन्न श्रेणी के अनुसार।
वेबसाइटः https://rpsc.rajasthan/gov.in और https://sso.rajasthan.gov.in/