ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRPSC 2nd Grade Result: एक और विषय का राजस्थान सेकेंड ग्रेड रिजल्ट जारी

RPSC 2nd Grade Result: एक और विषय का राजस्थान सेकेंड ग्रेड रिजल्ट जारी

RPSC 2nd Grade Result : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत ग्रुप-बी में सम्मिलित अंग्रेजी विषय की विचारित सूची जारी कर दी गई है।

RPSC 2nd Grade Result: एक और विषय का राजस्थान सेकेंड ग्रेड रिजल्ट जारी
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 08 Sep 2023 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

RPSC 2nd Grade Result : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत ग्रुप-बी में सम्मिलित अंग्रेजी विषय की विचारित सूची जारी कर दी गई है। इसमें टीएसपी क्षेत्र के पदों के विरुद्ध 143 तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के विरूद्ध 3002 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु अस्थाई रूप  से विचारित सूची में शामिल किया गया है। इस परीक्षा के तहत प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा 30 जुलाई 2023 तथा द्वितीय प्रश्न-पत्र अंग्रेजी विषय की परीक्षा 23 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी।  इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि 14 सितंबर 2023 से उक्त विषय की विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच काउंसलिंग के माध्यम से आयोग परिसर में आयोजित की जाएगी। इसका विस्तृत कार्यक्रम 11 सितंबर 2023 को जारी किया जाएगा।

काउंसलिंग कार्यक्रम, विस्तृत आवेदन पत्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश, काउंसलिंग पत्र व अन्य प्रपत्रादि आयोग की वेबसाइट पर यथाशीघ्र जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को उक्त दस्तावेज आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर आवेदन पत्र को दो प्रतियों मय स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति व मूल दस्तावेजों के साथ आयोग द्वारा निर्धारित दिनांक एवं समय पर व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पृथक से कोई ऑफलाइन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022
ड्राइंग विषय का परिणाम जारी, 67 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के ड्राइंग विषय का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 27 अप्रेल 2023 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 67 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें