RPSC 2nd Grade Answer Key : आरपीएससी ने राजस्थान सेकेंड ग्रेड आंसर-की से पहले प्रश्न पत्र जारी किए
RPSC 2nd Grade Answer Key : आरपीएससी सेकेंड ग्रेड सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा की आंसर-की से पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इसके ग्रुप ए, बी, सी, डी के प्रश्न पत्र जारी किए है। उम्मीद है कि इनकी आंसर-की

इस खबर को सुनें
RPSC 2nd Grade Answer Key : आरपीएससी सेकेंड ग्रेड सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा की आंसर-की से पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इसके ग्रुप ए, बी, सी, डी के प्रश्न पत्र जारी किए है। उम्मीद है कि इनकी आंसर-की भी बहुत जल्द ही ही rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी। इन परीक्षाओं का आयोजन 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक कराया गया था। पेपर लीक के चलते 24 दिसंबर को जो परीक्षा रद्द की गई थी, वह 29 जनवरी 2023 को 28 जिलों में हुई थी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा के आयोजन को आसान बनाने के लिए इसे ए बी और सी ग्रुप में बांटा गया था।
रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी
48000 थर्ड शिक्षक भर्ती के लिए रीट मुख्य परीक्षा 25 से 28 फरवरी तक रोज दो पारी होगी। 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी। पहली पारी सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगी। 25 को पहली पारी में लेवल वन, दूसरी में लेवल-2 विज्ञान-गणित, 26 को पहली पारी में लेवल-2 सामाजिक अध्ययन, दूसरी में लेवल-2 हिंदी, 27 को पहली पारी में लेवल-2 संस्कृत, दूसरी में लेवल-2 अंग्रेजी, 28 फरवरी को पहली पारी में लेवल-2 उर्दू, दूसरी पारी में लेवल-2 पंजाबी और 1 मार्च को पहली पारी में लेवल-2 सिंधी विषय की परीक्षा होगी।