Hindi Newsकरियर न्यूज़RPF Recruitment 2024: Bumper recruitment for RPF Constable and SI Sub Inspector posts see details here

RPF Recruitment 2024: आरपीएफ कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

RPF Constable: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएफ की ऑफिशल वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Jan 2024 06:03 PM
share Share

RPF Constable and SI Recruitment 2024: आरआरबी की तरफ से आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती जारी की गयी है। रेलवे बल सुरक्षा (आरआरबी) के तहत कांस्टेबल और एस आई भर्ती से जुड़ा डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। इस पद के इच्छुक उम्मीदवार आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।   

आरपीएफ 2024 वैकेंसी डिटेल्स
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के तहत लगभग 2250 भर्तियां निकली गयी हैं। आरपीएफ कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती शामिल है। वहीं, एस आई यानी सब इंस्पेक्टर के 250 पदों पर भर्तियां की जाएगी। लिखित एक्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करने के बाद योग उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। 

आरपीएफ भर्ती 2024 आयु सीमा
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष तक निर्धारित की गई है। वहीं, आरपीएफ के कांस्टेबल पद के लिए तय आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में कुछ छूट मिल सकती है।

आरपीएफ भर्ती 2024 शैक्षिक योग्यता
आरपीएफ भर्ती 2024 के कांस्टेबल पद के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास की डिग्री होना जरूरी है। वहीं, सब इंस्पेक्टर के पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक यानी की ग्रेजुएट होना जरूरी है।

इस भर्ती अभियान में महिलाएं और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इस भर्ती से जुड़ी अभी कोई विस्तृत अधिसूचना जारी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही ये नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसमें आवेदन करने की डेट और अन्य जरूरी डीटेल्स शामिल होंगी। इसके लिए उम्मीदवारों को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानि आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।        

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें