ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRPF constable result 2019: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ग्रुप ई कांस्टेबल परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें मेरिट लिस्ट

RPF constable result 2019: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ग्रुप ई कांस्टेबल परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें मेरिट लिस्ट

RPF constable result 2019: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने ग्रुप ई कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। https://constable1.rpfonlinereg.org/selected.html  पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं।...

RPF constable result 2019: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ग्रुप ई कांस्टेबल परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें मेरिट लिस्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 06 Feb 2019 10:39 AM
ऐप पर पढ़ें

RPF constable result 2019: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने ग्रुप ई कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। https://constable1.rpfonlinereg.org/selected.html  पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं। सीबीटी में पास उम्मीदवार पीईटी और पीएमटी के हिस्सा ले सकते हैं। रेलवे फोर्स ने नतीजे जारी करते हुए 2084 सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी की है। यहां उन्हीं उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई हैं जिन्हें पीईटी, पीएमटी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया गया है।

इस लिंक पर क्लिक कर आप आरपीएप कांस्टेबल परीक्षा की मेरिटलसिस्ट देख सकते हैं। आपको बता सकते हैं कि आरपीएफ एसआई ग्रुप ई और ग्रुप एफ (RPF SI Group E And F) की लिखित परीक्षा 19 दिसंबर 2018 को आयोजित हुई थी।

 आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ग्रुप ई और ग्रुप एफ पदों के लिए पीएमटी (PMT) और पीईटी (PET) परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित हो सकती है।

यूं करें चेक
- आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए 'Candidates shortlisted for PMT, PET, and DV' के लिंक पर क्लिक करें।
- ग्रुप ई या एफ चुनें। अपना नाम व रोल नंबर तलाशें।

Virtual Counsellor