ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियररोजगार मेला आज, 9000 से लेकर 52000 प्रति माह सैलरी तक की नौकरी पाने का मौका

रोजगार मेला आज, 9000 से लेकर 52000 प्रति माह सैलरी तक की नौकरी पाने का मौका

झारखंड के धनबाद के अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ में आज रोजगार मेला का आयोजन होगा। 2250 पदों के लिए प्राइवेट कंपनियों ने वैकेंसी जारी की है। इनमें 1867 पद पुरुषों व 577 पद महिलाओं के लिए है।

रोजगार मेला आज, 9000 से लेकर 52000 प्रति माह सैलरी तक की नौकरी पाने का मौका
Pankaj Vijayमुख्य संवाददाता,नई दिल्लीWed, 07 Aug 2024 09:07 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के धनबाद के अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन होगा। रोजगार मेला में 2250 पदों के लिए प्राइवेट कंपनियों व संस्थानों ने वैकेंसी जारी की है। इनमें 1867 पद पुरुषों व 577 पद महिलाओं के लिए है। विभिन्न कंपनियों ने रोजगार मेला में हिस्सा लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है। रोजगार मेला में 9 हजार रुपए से लेकर 52 हजार महीने तक की नौकरी देने की घोषणा की गई है। नन मैट्रिक से लेकर उच्चयोग्यताधारी युवाओं को मौका मिलेगा। महत्वपूर्ण यह है कि धनबाद पब्लिक स्कूल समेत कई स्थानीय संस्थान ने रोजगार मेला में नौकरी देने की घोषणा की है।

ये कागजात लेकर जाएं रोजगार मेला में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंध कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।

इन पदों के लिए मौका
सेल्स एग्जीक्यूटिव, सर्विस इंजीनियर, टेक्निशियन, सुपरवाइजर, टेली कॉलर, सेल्समैन, स्टोर कीपर, नेटवर्क मैनेजर, पीजीटी मैथ, पीजीटी फिजिक्स, पीजीटी केमिस्ट्री, पीजीटी इकोनॉमिक्स, टीजीटी गणित, टीजीटी सोशल साइंस, लाइब्रेरियन, पीआरटी ऑल सब्जेक्ट, काउंसलर, साउथ इंडियन कुक, कांटीनेंटल कूक, वेटर, बार टेंडर, एकाउंट्स असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशनशिप, सिक्यूरिटी गार्ड, हेल्पर, सरिया बाइंडिंग मिस्त्रत्त्ी, वेल्डिंग मिस्त्रत्त्ी, गनमैन, बाउंसर मैन, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, टेबल प्लेयर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, हेल्पर सिविल, वेल्डर, कस्टमर सेल्स एक्जक्यूटिव, ट्रेनी टेक्निशियन समेत अन्य पदों के लिए वैकेंसी है।

रायबरेली में रोजगार मेला 8 अगस्त को
रायबरेली जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से 8 अगस्त गुरुवार को को पं रामेश्वर बाजपेई स्मारक महाविद्यालय, मुंशीगंज में रोजगार मेला लगेगा। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां साक्षात्कार लेंगी। इसमें हाई स्कूल, इंटर, स्नातक व आई.टी.आई योग्यता वाली आवेदक भाग ले सकते हैं।

Virtual Counsellor