झारखंड में 2580 पदों पर भर्ती के लिए कल लगेगा कैंप, नोएडा व बेंगलुरु में भी होगी पोस्टिंग
2 दिसंबर को कुमारधुबी नियोजनालय में भर्ती कैंप लगने जा रहा है। कैंप में 2580 पदों पर बहाली की घोषणा की है। सबसे अधिक एलएंडटी कंपनी में 1500 युवाओं का चयन ट्रेनी/ हेल्पर के पदों के लिए होगा।

इस खबर को सुनें
बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए दो दिसंबर को कुमारधुबी नियोजनालय में भर्ती कैंप लगने जा रहा है। 10 कंपनियों ने भर्ती कैंप में 2580 पदों पर बहाली की घोषणा की है। सबसे अधिक एलएंडटी कंपनी में 1500 युवाओं का चयन ट्रेनी/ हेल्पर के पदों के लिए होगा। उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। विभिन्न कंपनियों का वेतनमान अलग-अलग है। अधिकतर पदों के लिए 10 हजार से 15 हजार तक का वेतनमान निर्धारित है। नौ कंपनियों ने फ्रेशर युवाओं को मौका देने की बात कही है।
20 पदों के लिए 12वीं व ग्रेजुएट तथा 10 पदों के लिए एमबीए/ ग्रेजुएट योग्यता है। वहीं अधिकतर पदों के लिए आईटीआई, डिप्लोमा व अन्य न्यूनतम योग्यता जरूरी है। चयनित युवाओं को धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, इंदौर, गुजरात, नोएडा, बेंगलुरु, औरंगाबाद, विजाग, हैदराबाद में पदास्थापित किया जाएगा। नियोजनालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि भर्ती कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना जरूरी है। आवेदक को अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड व बायोडाटा लेकर आना होगा।
BSSC और BPSC निकालेंगे 15000 पदों पर भर्ती, मंत्री ने बताया कब से शुरू होंगे आवेदन
किस कंपनी में कितनी वैकेंसी
बजाज कैपिटल आईएनएस ब्रोक्रिंग लिमिटेड: क्लाइंट रिलेशनशिप ऑफिसर 10 पद, क्लाइंट केयर ऑफिसर टेली कॉलिंग 10, डाटा सोर्सिंग ऑफिसर 10, आइशर मोटर: ट्रेनी 100 पद, कैपरो इंजीनियरिंग इंडिया: ट्रेनी 200 पद, प्रीमियर 200 पद ट्रेनी, केएचवाई इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेनी 100 पद, रिलायंस ट्रेनी हेल्पर: 50, लक्ष्मी अग्नि कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड: ट्रेनी 100 पद, एलएंडटी ट्रेनी/ हेल्पर 1500 पद, वंडर फिबरोमेटस ट्रेनी 100, मिंडा ग्रुप 100 पद।