Hindi Newsकरियर न्यूज़RITES Recruitment 2023: Recruitment for 54 posts of Electrical and Mechanical Engineer in Rail India apply at rites com

RITES Recruitment 2023 : रेल इंडिया में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर के 54 पदों पर भर्तियां, rites.com पर करें आवेदन

RITES Recruitment 2023 : रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर की 54 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आरआईटीईएस

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 April 2023 04:27 AM
हमें फॉलो करें

RITES Recruitment 2023 : रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर की 54 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आरआईटीईएस की वेबसाइट rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2023 है। राइट्स की इस वैकेंसी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 23 और अन्य पदों की रिक्तियां 31 हैं।

राइट्स की इस वैकेंसी के लिए अधितम आयु सीमा 40 वर्ष है। आयु की गणना 1 मार्च 2023 को होगी।

आवेदन योग्यता : 
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या पॉवर सप्लाई या इंस्ट्रूमेंशन कंट्रोल या इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स आदि किसी एक इंजीनियरिंग स्ट्रीम में फुल टाइम बैचलर डिग्री होना जरूरी है। वहीं मैकेनिकल इंजीनियर पद के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी इन मैकेनिकल या प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल या मैनुफैक्चरिंग या मैकेनिकल या रेलवेज आदि संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास निरीक्षण या गुणवत्त्वा नियंत्रण में 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

RITES भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी व ओबीसी अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :
राइट्स की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट यहां दिए गए मार्क्स वेटेज के आधार पर तय होगा।

अनुभव - 5%
लिखित परीक्षा - 60%
साक्षात्कार - 35%

भर्ती की अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां पूरा भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें