ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरAssam HSLC result 2020: असम बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, इस Direct Link से चेक करें नतीजे

Assam HSLC result 2020: असम बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, इस Direct Link से चेक करें नतीजे

results sebaonline org Assam HSLC result 2020: बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) आज असम बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी करेगा। नतीजे अब से कुछ ही देर बाद 9 बजे जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी...

Assam HSLC result 2020: असम बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, इस Direct Link से चेक करें नतीजे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 06 Jun 2020 09:26 AM
ऐप पर पढ़ें

results sebaonline org Assam HSLC result 2020: बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) आज असम बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी करेगा। नतीजे अब से कुछ ही देर बाद 9 बजे जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक कर http://results.sebaonline.org/ नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने के साथ करीब 3.8 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है। परीक्षा में 64.80 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। धृतिराज बास्तव कलिता ने 600 में से 595 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है।

आपको बता दें कि पिछले साल असम एचएसएलसी 2019 (एसईबीए 10वीं परीक्षा) परीक्षा में 60.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, नारायणपुर की स्टूडेंट मेघाश्री बोरा ने 600 में से 594 अंक हासिल कर असम बोर्ड 10वीं में टॉप किया था।

इसके अलावा इन वेबसाइट results.sebaonline.org , resultsassam.nic.in और assamresult.in पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं। पिछले साल असम बोर्ड 10वीं के नतीजे 15 मई को जारी कर दिए गए थे।

assam hslc

आपको बता दें कि असम राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री ने बताया कि हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (एचएसएलसी) और असम हाई मदरसा एग्जामिनेशन (एएचएम) के नतीजों की घोषणा 6 जून 2020 को सुबह 9 बजे की जाएगी। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर पाएंगे। 10वीं के नतीजे जारी होने के बाद असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ( एएचएसईसी - AHSEC ) 25 जून को 12वीं कक्षा का रिजल्ट ( Assam AHSEC HSSLC Result 2020 ) जारी करेगी। 

आपको बता दें कि असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी माह में समाप्त हो गईं थी। इसके बाद कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बोर्ड नतीजे जारी नहीं कर पाया। इस वर्ष असम बोर्ड पहले डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा। इन्हीं डिजिटल मार्कशीट के आधार पर 11वीं कक्षा में दाखिला मिल जाएगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी बाद में दी जाएगी। 

 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें