ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियररिजर्व बैंक ने 10 पदों पर आवेदन मंगवाए

रिजर्व बैंक ने 10 पदों पर आवेदन मंगवाए

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 10 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।  इसके तहत मेडिकल कंसल्टेंट (एमसी) के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर तीन साल के लिए...

रिजर्व बैंक ने 10 पदों पर आवेदन मंगवाए
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीTue, 14 Aug 2018 09:42 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 10 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।  इसके तहत मेडिकल कंसल्टेंट (एमसी) के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर तीन साल के लिए होंगी। इसके लिए उम्मीवारों को डाक से आवेदन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2018 है। पद, योग्यता और भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

मेडिकल कंसल्टेंट (एमसी), पद: 10
योग्यता: 

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमबीबीएस या जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
उपरोक्त योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 850 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान मिलेगा।

चयन प्रक्रियाः
इंटरव्यू के जरिये उम्मीदवारों का चयन होगा।

आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं देना है।

आवेदन प्रक्रियाः
 सबसे पहले रिजर्व बैंक की वेबसाइटः www.rbi.org.in पर जाकर सबसे नीचे अपॉर्च्यूनिटी पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने पर करंट वेकेंसी का लिंक आएगा जहां क्लिक करने पर वेकेंसी लिंक खुल जाएगा।
 इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुल जाएगी जहां इंगेजमेंट ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट इन द बैंक ऑफ कॉन्ट्रैक्ट बेसिस का लिंक आएगा। 
इस लिंक को क्लिक करने पर पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा।
विज्ञापन में अपनी योग्यता जांचने के बाद उसमें दिए गए आवेदन के फॉर्मेट का प्रिंट आउट निकाल लें।
प्रिंट आउट को दिए गए निर्देश के मुताबिक भरें।
आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज की स्वहस्ताक्षरित कॉपी भी लगानी है।
पूरी तरह भरे हुए आवेदन को संस्थान के दिए गए पते पर भेजना है।
आवेदन के लिफाफे के ऊपर एप्लिकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ जरूर लिखें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें