ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएम्स पटना को चाहिए रिसर्च असिस्टेंट और लैब टेक्निशियन, करें आवेदन

एम्स पटना को चाहिए रिसर्च असिस्टेंट और लैब टेक्निशियन, करें आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टी्टयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) पटना ने रिसर्च असिस्टेंट और फील्ड वर्कर/ लैब टेक्निशियन पद पर कुल छह रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन में...

एम्स पटना को चाहिए रिसर्च असिस्टेंट और लैब टेक्निशियन, करें आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीFri, 13 Apr 2018 04:49 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया इंस्टी्टयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) पटना ने रिसर्च असिस्टेंट और फील्ड वर्कर/ लैब टेक्निशियन पद पर कुल छह रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन में नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 21 अप्रैल 2018 है। पद और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां आगे पढ़ें : 

रिसर्च असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से साइंस या संबंधित विषय में स्नाकत डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो। या 
- संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। 
अधिकतम आयु : 35 वर्ष। 
मासिक वेतन : 31,000 रुपये। 

फील्ड वर्कर/ लैब टेक्निशियन, पद : 05
योग्यता
- साइंस विषय से 12वीं पास की हो।
- साथ ही मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन में दो वर्षीय डिप्लोमा हो। या एक साल का डिप्लोमा और एक साल का अनुभव हो। 
अधिकतम आयु : 30 वर्ष। 
मासिक वेतन : 18,000 रुपये। 

जरूरी सूचना
- अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं को पांच वर्ष की छूट प्रदान होगा। 
- आवेदन, इंटरव्यू और अन्य संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए 24 अप्रैल से वेबसाइट पर विजिट करते रहें। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट http://aiimspatna.org पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर JOBS लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Advertisements पर क्लिक करें। 
- अब Advertisement No. 229/AIIMS/Pat/C&FM/2018 पर जाएं। 
- इसके सामने मौजूद डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें। 
- इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें। 
- इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रारूप संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। 
- फिर अंत में इसे एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। 

आवेदन भेजने का पता
डॉ. सी.एम सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन, फर्स्ट फ्लोर, कॉलेज बिल्डिंग, एम्स पटना, पिन कोड- 801507


खास तारीखें
डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 21 अप्रैल 2018
इंटरव्यू की संभावित तारीख : 27 अप्रैल 2018

अधिक जानकारी यहां
फोन :  0612-2451070
ई-मेल :  admin@aiimspatna.org

 

Virtual Counsellor