ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरभुवनेश्वर में ग्रुप सी के 21 पदों पर आवेदन मांगा

भुवनेश्वर में ग्रुप सी के 21 पदों पर आवेदन मांगा

सीमाशुल्क (निवारक)आयुक्तालय, भुवनेश्वर ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए...

Mohitहिन्दुस्तान जॉब्स ,नई दिल्लीTue, 06 Feb 2018 05:31 PM

ग्रुप सी वर्ग के 21 पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी।

ग्रुप सी वर्ग के 21 पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी।1 / 2

सीमाशुल्क (निवारक)आयुक्तालय, भुवनेश्वर  ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रुप सी वर्ग के 21 पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी। पद और योग्यता संबंधित जानकारी के लिए नीचे पढ़े .....। 
इंजीनियर मेट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव जरूरी है। 
वेतनमान : 52,00 से 20,2000 रुपये के साथ ग्रेड पे 2800 रुपये। 
आयुसीमा : 18-30 वर्ष। 
सीनियर डेक हैंड, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : आठवीं पास हो। कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो। 
वाछनीय : फिशरी ट्रेनिंग स्कूल का सर्टिफिकेट हो। दसवीं या समकक्ष डिग्री हो। 
आयुसीमा : 18-30 वर्ष। 
वेतनमान : 52,00 से 20,200 रुपये के साथ ग्रेड पे 2000 रुपये। 
सुखानी, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : आठवीं पास होने के साथ दो साल का कार्यक्षेत्र में अनुभव हो। 
वेतनमान : 52,00 से 20,200 रुपये के साथ ग्रेड पे 2400 रुपये। 
आयुसीमा : 18-30 वर्ष। 
ट्रेड्समैन , पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : दसवीं पास हो। इसके साथ मेकेनिक/ डिजल/ फिटर/ वेल्डर/ इलेक्ट्रिशियन/ इंस्ट्रूमेंटल/ कार्पेंटरी में आईटीआई किया हो। इंजीनियरिंग/ ऑटोमोबाइल/ शिप रिपेयर संस्थान में 2 साल का अनुभव हो। 
वांछनीय : फायर फाइटिंग और इंडस्ट्रीयल सेफ्टी का कोर्स किया हो। 
आयुसीमा : 18-25 वर्ष। 
वेतनमान : 52,00 से 20,2000 रुपये के साथ ग्रेड पे 1900 रुपये। 
 

आयुसीमा में एससी और एसटी उम्मीदवार को आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार पांच साल की छूट मिलेगी। 

आयुसीमा में एससी और एसटी उम्मीदवार को आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार पांच साल की छूट मिलेगी। 2 / 2

सीमैन , पद : 12 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : दसवीं पास हो। कार्यक्षेत्र में तीन साल का अनुभव हो। 
वेतनमान : 52,00 से 20,200 रुपये के साथ ग्रेड पे 1800 रुपये। 
आयुसीमा : 18-25 वर्ष। 
ग्रीसियर , पद : 03 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : दसवीं या समकक्ष डिग्री हो। कार्यक्षेत्र में तीन साल का अनुभव हो। 
वेतनमान : 52,00 से 20,200 रुपये के साथ ग्रेड पे 1800 रुपये। 
आयुसीमा : 18-25 वर्ष। 
टिनडल , पद : 01 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : दसवीं पास हो। कार्यक्षेत्र में दस साल का अनुभव हो। 
वांछनीय : 12 वीं या उसके समकक्ष डिग्री हो। 
वेतनमान : 52,00 से 20,200 रुपये के साथ ग्रेड पे 2400 रुपये। 
आयुसीमा : 18-35 वर्ष। 
जरूरी सूचना : 
-आयुसीमा में एससी और एसटी उम्मीदवार को आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार पांच साल की छूट मिलेगी। 
- अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार तीन साल की छूट दी जाएगी। 
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में किए प्रदर्शन के आधार          पर होगा। 
आवेदन शुल्क : देय नहीं है। 
आवेदन प्रक्रिया 
- सबसे पहले उम्मीदवार को वेबसाइट http://www.cbec.gov.in पर जाना होगा। 
- यहां दाएं ओर पब्लिक इंफॉर्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- इस पर जाते ही रिक्रूटमेंट का आप्शन सामने आएगा। यहां पर Filling up the posts of Group 'C' Non- Gazetted in Marine Wing of Commissioner of Customs (Preventive), Bhubaneshwar   |   Recruitment Notification पर क्लिक करें। 
- पद से संबंधित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। 
- यहीं से आवेदन प्रोफार्मा का प्रिंटआउट निकाल लें और इसे ध्यानपूर्वक भर लें। 
- प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा। 
-आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी लगानी होगी। 
- इसके साथ तीन फोटो भी भेजनी होंगी। 
पता : द ज्वाइंट कमिश्नर (पी एंड वी)
कमिश्नरेट ऑफ कस्टम्स(प्रीवेंटिव) 
ओडिशा, भुवनेश्वर, जीएसटी ( सेंट्रल रेव्यन्यु)बिल्डिंग, राजस्व विहार, भुवनेश्वर, ओडिशा-751007