NEET UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मई तक, 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने MBBS, BDS व अन्य कोर्सोंं के लिए किया अप्लाई
NEET UG 2022 : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई समाप्त हो गयी थी, लेकिन एनटीए ने छात्रोंं की सुविधा को देखते हुए नीट रजिस्ट्रेशन की डेट 20 मई तक बढ़ा ..

इस खबर को सुनें
NEET UG 2022 : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई को समाप्त होनी थी, लेकिन एनटीए ने छात्रोंं की सुविधा को देखते हुए नीट रजिस्ट्रेशन की डेट 20 मई तक बढ़ा दी है। नीट 2022 में रजिस्टेशन ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिए कराया जा सकता है। आवेदन शुल्क 1600 रुपए है। ईडब्ल्यूएस व आरक्षित छात्रों को 1500 रुपए जमा कराने होंगे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए अब तक 15 लाख से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं। बिहार से लगभग 70 हजार से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं।
नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई को 543 शहरों में किया जाएगा। परीक्षा 13 भाषाओं में पेन पेपर मोड में होगी। इसके माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष डिग्री, बीएससी नर्सिंग, बीएससी लाइफ साइंस और वेटनरी कोर्स आदि में प्रवेश दिया मिलेगा।
NEET 2022 Registration: देखिए स्टेट वाइज बेस्ट मेडिकल कॉलेजों की सूची
एनटीए के अनुसार, नीट 2022 यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 15 मई को शाम 9 बजे तक भरे जाने थे लेकिन छात्र अब 20 मई 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को ऑफलाइन मोड से होगा। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए 200 मिनट का समय निर्धारित है। परीक्षा कुल 543 शहरों में होगी जिसमें 14 शहर भारत से बाहर हैं।
90 हजार एमबीबीएस सीटों के लिए होगी परीक्षा:
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल भारत में एमबीबीएस की 90,825 सीटों के लिए नीट प्रवेश परीक्षा होगी। इसके साथ ही बीडीएस की 27,948, आयुष की 52,720, बीएससी नर्सिंग की 487 औेर बीवीएससी की 603 सीटों के लिए नीट का आयोजन होगा।
नीट यूजी 2022 के आवेदन प्रक्रिया में कोई दिक्कत या प्रश्न हो या अन्य किसी सहायता के लिए छात्र टेलीफोन नंबर- 011-40759000 पर फोन कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।