ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरREET Result 2022 : स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से जारी हुआ राजस्थान रीट का रिजल्ट, अब भर्ती परीक्षा की तैयारी

REET Result 2022 : स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से जारी हुआ राजस्थान रीट का रिजल्ट, अब भर्ती परीक्षा की तैयारी

REET Result 2022 Live Updates: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम आज स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाकर जारी किया गया है। दरअसल रीट परीक्षा को लेकर छात्र भी मांग कर रहे थे कि परीक्ष

REET Result 2022 : स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से जारी हुआ राजस्थान रीट का रिजल्ट, अब भर्ती परीक्षा की तैयारी
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 30 Sep 2022 06:22 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

REET Result 2022 Live Updates: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम आज स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाकर जारी किया गया है। दरअसल रीट परीक्षा को लेकर छात्र भी मांग कर रहे थे कि परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की गई है, इसलिए नतीजे नॉमर्लाइजेशन पद्धति के अनुसार जारी किए जाएं। हर शिफ्ट में परीक्षा का लेवल अलग-अलग होने के कारण इस पद्धति को अपनाया जाता है। जारी कर दिया गया है। रिजल्ट reetbser2022.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। अगर आप नॉर्मालाइजेशन पद्धति का फॉर्मूला जानना चाहते हैं, तो यह आपको रीट रिजल्ट की वेबसाइट पर मिल जाएगा। रीट लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा जबकि लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा। रीट की पात्रता आजीवन रहेगी। अब 43600शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली जाएगी। इससे पहले मुख्य परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी गईहै। मुख्य परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल हैं। लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें