ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरREET 2022: आज सुबह 12 बजे समाप्त होगी आवेदन की प्रक्रिया, जल्दी भरें फॉर्म

REET 2022: आज सुबह 12 बजे समाप्त होगी आवेदन की प्रक्रिया, जल्दी भरें फॉर्म

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 23 मई को समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) की वेबसाइट reetbser22

REET 2022: आज सुबह 12 बजे समाप्त होगी आवेदन की प्रक्रिया, जल्दी भरें फॉर्म
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 23 May 2022 12:00 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज सुबह 12 बजे पर समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) की वेबसाइट reetbser22.in पर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। REET 2022 आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो 25 मई से 27 मई तक उपलब्ध होगी।

बता दें, REET परीक्षा 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी। पेपर 1 (स्तर 2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर 2 (स्तर 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

REET 2022 : RSMSSB ने बताया कब होगी रीट के बाद होने वाली राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा

स्तर 1 परीक्षा कक्षा 1-5 के छात्रों के लिए शिक्षण पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए है और स्तर 2 कक्षा 6-8 के लिए है। उम्मीदवार परीक्षा वेबसाइट से  सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन फीस

बता दें,  एक पेपर के लिए 550 रुपये और दोनों पेपर के लिए 750 रुपये है।

REET 2022: जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in. पर जाएं।

स्टेप 2- "REET 2022" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- आवेदन डिटेल्स सबमिट पर क्लिक करें

स्टेप 4- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।

आइए जानते हैं सिलेबस के बारे में

REET 2022 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए REET सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए राजस्थान परीक्षा देने जा रहा है। REET परीक्षा दो स्तरों यानी लेवल I और लेवल II के लिए आयोजित की जाती है। लेवल I परीक्षा कक्षा 01 से 05 (प्राथमिक शिक्षक) के लिए है, और लेवल II कक्षा 06 से 08 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) के लिए है।

उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने से पहले लेवल 2022 परीक्षा के सिलेबल को जानना जरूरी है। ताकि उन्हें परीक्षा की तैयारी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके। यहां, हम हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार विस्तृत REET सिलेबस के बारे में बताने जा रहे हैं।

- प्रत्येक 1 अंक के लिए 150 प्रश्न होंगे।

-  प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे है।

-  REET में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

-  पेपर 1 प्राथमिक स्तर यानी कक्षा I से V के लिए है

- पेपर 2 माध्यमिक स्तर यानी कक्षा VI से VIII के लिए है।

- लेवल 1 का सिलेबस चेक करने के लिए इस लिंक पर कर सकते हैं क्लिक

REET Paper-I ( कक्षा  I से V के लिए)  प्राथमिक चरण

इस चरण में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सेक्शन में 30 प्रश्न 30 अंकों के होंगे।

सेक्शन 1- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

सेक्शन 2- भाषा I (अनिवार्य)

सेक्शन 3- भाषा II (अनिवार्य)

सेक्शन 4- गणित

सेक्शन 5- पर्यावरण अध्ययन


REET Paper-II (कक्षा VI से VIII)  प्रारंभिक चरण

इस चरण में भी 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।   सेक्शन- 3 तक में 30 प्रश्न 30 अंकों के होंगे। वहीं सेक्शन-4 में 60 प्रश्न 60 अंकों के पूछे जाएंगे।

सेक्शन 1- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

सेक्शन 2- भाषा I (अनिवार्य)

सेक्शन 3- भाषा II (अनिवार्य)

सेक्शन 4-गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान या कोई अन्य विषय

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें