ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरREET Admit Card 2021 : लीक न हो जाए रीट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर, जानें क्या बोले राजस्थान के शिक्षा मंत्री डोटासरा

REET Admit Card 2021 : लीक न हो जाए रीट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर, जानें क्या बोले राजस्थान के शिक्षा मंत्री डोटासरा

REET Admit Card 2021 : राजस्थान में आरपीएससी एसआई भर्ती परीक्षा और नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े की खबरें सामने आने के बाद अब नजरें 26 सितंबर को होने वाली अगली बड़ी परीक्षा रीट पर है। महीनों से...

REET Admit Card 2021 : लीक न हो जाए रीट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर, जानें क्या बोले राजस्थान के शिक्षा मंत्री डोटासरा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 17 Sep 2021 06:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

REET Admit Card 2021 : राजस्थान में आरपीएससी एसआई भर्ती परीक्षा और नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े की खबरें सामने आने के बाद अब नजरें 26 सितंबर को होने वाली अगली बड़ी परीक्षा रीट पर है। महीनों से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को डर है कि कहीं प्रश्न पत्र लीक न हो जाए। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रीट प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि सरकार पूरी तरह से सावधान है। रीट परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी। शिक्षा मंत्री शाला संबलन ऐप एवं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

डोटासरा ने कहा, 'रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। जो स्टूडेंट्स अच्छा करेंगे, उन्हें अच्छा रिजल्ट मिलेगा। 26 सितंबर को ही परीक्षा होगी। रीट परीक्षा का इंतजार करते-करते बहुत समय बीत गया है। बच्चों लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं। कोरोना ने भी उन्हें परेशान कर दिया। एक गरीब आदमी का बच्चा जयपुर या किसी अन्य शहर में रहकर परीक्षा की कोचिंग कर रहा, कोचिंग की फीस और कमरे का किराया दे रहा है, उसका काफी पैसा खर्च हो रहा है, उसे रहने-खाने की काफी दिक्कतें हो रही हैं, वह बहुत दिनों से परीक्षा के इंतजार में है। रीट का एग्जाम पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा। प्रशासन, पुलिस, एसओसी सभी लोग लोग सतर्क हैं।'

REET 2021 : रीट प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व नकल रोकने के लिए दिए गए दिशानिर्देश

इससे पहले राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव निरंजन आर्य आदेश दे चुके हैं कि रीट को लेकर संबंधित अधिकारी लगातार समीक्षा बैठक लें, सबंधित विभाग तालमेल के साथ कार्य करें तथा इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो। दोनों शिफ्टों की परीक्षा में लगभग 26 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में लगभग 4000 परीक्षा केन्द्रों पर होगा। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे ऐसे में परीक्षा का सफलता पूर्ण आयोजन चुनौती भरा कार्य है, उन्होंने सबंधित विभागों को आपस में उचित तालमेल बैठाकर कार्य करने के निर्देश दिए जिससे कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहें।

REET 2021 : राजस्थान परिवहन विभाग ने रीट उम्मीदवारों से की ये अपील

आर्य ने कहा कि परीक्षा के दिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों का आवागमन रहेगा, व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने जोर देकर कहा कि परीक्षा की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है तथा इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस जाब्ता, मोबाइल वैन सहित तमाम तरह के इंतजाम किया जाए जिससे परीक्षा में किसी भी तरह की नकल न हों। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अतिशीघ्र योजना बनाएं तथा उसकी लगातार मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजन की माकूल इंतजामात करने के लिए आज से ही इसकी बागडोर संभाल लें तथा लगातार कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक लें। उन्होंने कहा कि कलेक्टर प्रत्येक जिले में अभ्यर्थियों के आवागमन का रूट चार्ट बनाएं तथा माइक्रो स्तर पर आवागमन की  व्यवस्था की जाएं।

Virtual Counsellor