ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरREET 2021 : राजस्थान रीट नोटिफिकेशन और NCTE गाइडलाइन को कोर्ट में चुनौती

REET 2021 : राजस्थान रीट नोटिफिकेशन और NCTE गाइडलाइन को कोर्ट में चुनौती

REET 2021 : 11 जनवरी को जारी की गई रीट विज्ञप्ति व एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की गाइडलाइन को हाईकोर्ट की खंडपीठ में चुनौती दी गई है। याचिका में बीएड धारकों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल न कर सिर्फ...

REET 2021 : राजस्थान रीट नोटिफिकेशन और NCTE गाइडलाइन को कोर्ट में चुनौती
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 13 Jan 2021 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

REET 2021 : 11 जनवरी को जारी की गई रीट विज्ञप्ति व एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की गाइडलाइन को हाईकोर्ट की खंडपीठ में चुनौती दी गई है। याचिका में बीएड धारकों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल न कर सिर्फ बीएसटीसी धारकों को ही मौका देने को आधार बनाया गया है। एनसीटीई की गाइडलाइन को असंवैधानिक बताते हुए कहा गया है कि रीट की विज्ञप्ति सही नहीं है। सुनवाई अगले सप्ताह होगी। लुबना फातिमा की ओर से दायर याचिका में केंद्र व राज्य सरकार एनसीटीई के चेयरमैन व रीट-2021 समन्वयक सहित अन्य को पक्षकार बनाया है। अधिवक्ता कलिम खान और गीतेश जोशी ने बताया कि रीट 2021 के लेवल फस्ट में बीएड धारकों को शामिल नहीं कर उनसे कम योग्यता वाले बीएसटीसी धारकों को शामिल किया है।

वहीं, रीट के लिए आवेदन की प्रक्रिया rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser21.com पर जारी है।  ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021 है। 25 अप्रैल को परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2021 है। रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है। 

आवेदन शुल्क 
रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए ) - 550 रुपये 
रीट लेवल-1 व रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए ) - 750 रुपये 

कैसे करें आवेदन 
-  www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर REET2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- प्रैक्टिस के लिए सैम्पल फॉर्म भर सकते हैं। ये आपकी सुविधा के लिए है। 
- Register & Generate Fee Challan For REET-2021 पर क्लिक करें। इस फॉर्म में अपनी सारी डिटेल भरें।
- दूसरे सेक्शन में परीक्षा लेवल का चयन करें और इसके बाद चालान जनरेट कर फीस का भुगतान करें। 
- रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा कराने के बाद  Fill Application Form For REET-2021 के लिंक पर क्लिक करें। सारी डिटेल भरें और एग्जाम फॉर्म का प्रिंट निकाल लें। 

Virtual Counsellor