ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरREET 2021 : राजस्थान 31000 शिक्षक भर्ती के लटकने का डर, लंबा चल सकता है रीट BEd BSTC विवाद

REET 2021 : राजस्थान 31000 शिक्षक भर्ती के लटकने का डर, लंबा चल सकता है रीट BEd BSTC विवाद

REET 2021 Rajasthan 31000 Teacher Vacancy : हाईकोर्ट ने बीएड डिग्रीधारकों को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) लेवल-1 के लिए योग्य नहीं माना। रीट लेवल-1 भर्ती के लिए बीएसटीसी अभ्यर्थी ही योग्य...

REET 2021 : राजस्थान 31000 शिक्षक भर्ती के लटकने का डर, लंबा चल सकता है रीट BEd BSTC विवाद
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 26 Nov 2021 04:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

REET 2021 Rajasthan 31000 Teacher Vacancy : हाईकोर्ट ने बीएड डिग्रीधारकों को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) लेवल-1 के लिए योग्य नहीं माना। रीट लेवल-1 भर्ती के लिए बीएसटीसी अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। हाईकोर्ट से झटका खाने के बाद अब बीएड अभ्यर्थी इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान में रीट के जरिए होने वाली 31000 शिक्षकों की भर्ती लटक सकती है। सुप्रीम कोर्ट में जब तक बीएड-बीएसटीसी मामले का निपटारा नहीं हो जाएगा तब तक लेवल-1 की भर्ती संभव नहीं हो पाएगी। रीट लेवल-1 के जरिए 5वीं तक की कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षकों का चयन किया जाता है। 

राजस्थान हाईकोर्ट ने नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की उस अधिसूचना को भी रद्द कर दिया है जिसमें चयन के दो साल के भीतर ब्रिज कोर्स करने वाले बीएड डिग्रीधारकों को रीट लेवल-1 में नियुक्ति का पात्र मान लिया था। 

शिक्षा विभाग की ओर से जारी रीट नोटिफिकेशन में लेवल-1 में केवल बीएसटीसी वालों को ही पात्र माना गया था लेकिन बीएड डिग्रीधारियों के हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद हाईकोर्ट ने बीएड वालों को दोनों लेवल में शामिल करने के आदेश दिए। दूसरी ओर बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने भी हाईकोर्ट में एनसीटीई के नोटिफिकेशन को चुनौती दे दी थी। बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि रीट लेवल-1 भर्ती में केवल बीएसटीसी वाले ही पात्र हैं, लेवल-1 भर्ती प्रक्रिया से बीएड धारियों को बाहर किया जाए।

कैसे निकलेगी भर्ती और कैसे होगा चयन
फैसले के बाद अब सरकार को तृतीय श्रेणी शिक्षक के 31 हजार पदों पर भर्ती करनी है। विज्ञप्ति प्रारंभिक शिक्षा विभाग निकालेगा। इसके लिए अलग से आवेदन होंगे। लेवल-1 में रीट के अंकों से ही मेरिट बनेगी। लेवल 2 में रीट के अंकों का 90 फीसदी वेटेज व स्नातक के अंकों का 10 फीसदी वेटेज जोड़कर मेरिट बनेगी। बीएड वाले लेवल 2 के लिए पात्र हैं।

पहले रीट लेवल -1 भर्ती में बीएसटीसी के साथ बीएड डिग्री धारक को भी योग्य माने जाने पर कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा था। लेकिन कोर्ट के इस फैसले के बाद बीएसटीसी के उन अभ्यर्थियों को फायदा होगा जो पहले वंचित रह रहे थे। कॉम्पिटिशन कम होने से पहले से ज्यादा बीएसटीसी के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें