REET 2021 : राजस्थान रीट रिजल्ट के बाद टेंशन में बीएड उम्मीदवार

राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा परिणाम जल्दी करने के बाद से बीएड परीक्षार्थी टेंशन में हैं। बहुत से बीएड परीक्षार्थियों का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है, कुछ की परीक्षाएं होना अभी बाकी है, तो कुछ...

offline
REET 2021 : राजस्थान रीट रिजल्ट के बाद टेंशन में बीएड उम्मीदवार
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Wed, 3 Nov 2021 12:59 PM

राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा परिणाम जल्दी करने के बाद से बीएड परीक्षार्थी टेंशन में हैं। बहुत से बीएड परीक्षार्थियों का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है, कुछ की परीक्षाएं होना अभी बाकी है, तो कुछ का टाइम टेबल ही जारी नही हुआ है। इन विद्यार्थियों से रीट का आवेदन कराते समय सरकार ने कहा था कि इन्हें रीट की पात्रता का मौका दिया जाएगा। अब सरकार को बीएड अभ्यर्थियों पर फैसला करना है। 

राजस्थान बोर्ड ने मंगलवार को परीक्षा के 36 दिन के भीतर ही रिजल्ट जारी कर दिया गया।  रीट में 11,04,216 को पात्र घोषित किया गया है। लेवल-1 के लिए 3,03,604 व लेवल-2 के लिए 7,73,612 को शिक्षक पात्रता मिली। दोनों लेवल में 25.35 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब तृतीण श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती का इंतजार है।

रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को हुआ था। इसके लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। दो स्तरों में आयोजित इस परीक्षा के लिये 16.51 लाख उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
Reet 2021 Reet Result
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें