ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में हो रही है प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती

ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में हो रही है प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती

ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट ने विभिन्न श्रेणी के 14 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इनर्में प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट...

ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में हो रही है प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 06 Feb 2020 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट ने विभिन्न श्रेणी के 14 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इनर्में प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट और जूनियर रिसर्च साइंटिस्ट के पद शामिल हैं। इन पदों को ट्रांसलेशनल रिसर्च प्रोग्राम के तहत भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है। पद, योग्यता, आवेदन शुल्क और प्रक्रिया की जानकारी के लिए आगे पढ़ें :
प्रिंसिपल साइंटिस्ट-1/2, पद : 07 
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से लाइफ साइंसेज/ कम्प्यूटेशनल बायोफिजिक्स/ केमिकल साइंसेज/ फार्मास्युटिकल साइंसेज/ बायोइंफॉर्मेटिक्स/इंजीनिर्यंरग/प्रोटियोमिक्स विषय में एमडी/एमवीएससी या पीएचडी डिग्री हो। 
प्रिंसिपल साइंटिस्ट-2 के लिए न्यूनतम सात वर्ष का अनुभव हो और प्रिंसिपल साइंटिस्ट-1 के लिए न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतन : प्रिंसिपल साइंटिस्ट-1 के लिए 1,50,000 रुपये और प्रिंसिपल साइंटिस्ट-2 के लिए 1,92,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 55 वर्ष।
सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट, पद : 01 
योग्यता : उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 1,25,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
रिसर्च साइंटिस्ट, पद : 05
योग्यता :  उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 1,00,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
जूनियर रिसर्च साइंटिस्ट, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइफ साइंसेज/ कम्प्यूटेशनल बायोफिजिक्स/ केमिकल साइंसेज/ फार्मास्युटिकल साइंसेज/ बायोइंफॉर्मेटिक्स/ इंजीनिर्यंरग/ प्रोटियोमिक्स विषय में एमडी/एमवीएससी या पीएचडी डिग्री हो। 
वेतनमान : 85,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन प्रपोजल और इंटरव्यू व प्रेजेंटेशन के आधार पर किया जाएगा। 
आवेदन शुल्क
 सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगो को कोई शुल्क देय नहीं है। 
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया 
वेबसाइट (www.thsti.res.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर करियर सेक्शन में दिए गए जॉब्र्स ंलक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। 
यहां आपको आवेदित पद के नीचे रिक्रूटमेंट नोटिस नंबर  RN No: THS/RN/00/2020 दिया गया है। सबसे पहले आवेदित पद के नाम के ऊपर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। अब पिछले वेबपेज पर आकर पदों के आगे दिए हरे रंग के अप्लाई ऑनलाइन बटन पर टैब करें।
ऐसा करते ही दिशा निर्देशों से संबंधित पेज खुलेगा। यहां दी हुई जानकारियां सावधानी से पढ़ें। अब ऊपर की ओर Have you applied earlier? शीर्षक के नीचे नो बटन पर क्लिक करें।
अब पीले रंग के प्रोसीड बटन पर टैब करें। एसा करते ही आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। 
इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। ध्यान रहे आवेदन के दौरान आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और सीवी को मांगे गए फॉर्मेट और आकार में अपलोड करें।
अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर वेरीफाई एंड सेव बटन पर क्लिक करें। फिर अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करें। 
सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें। 
 

महत्वपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 14 फरवरी 2020
अधिक जानकारी यहां
ईमेल : personnel@thsthi.res.in         वेबसाइट : www.thsti.res.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें