ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरकेन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 21 पदों पर भर्तियां, तीन दिन शेष

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 21 पदों पर भर्तियां, तीन दिन शेष

नौकरी के साथ देश के प्रदूषण नियंत्रण में भागीदारी निभाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न पदों पर 19 रिक्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन के लिए तीन...

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 21 पदों पर भर्तियां, तीन दिन शेष
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीWed, 13 Dec 2017 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

नौकरी के साथ देश के प्रदूषण नियंत्रण में भागीदारी निभाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न पदों पर 19 रिक्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन के लिए तीन दिन शेष हैं।  आवेदन की अंतिम तारीख 17 दिसंबर है।
साइंटिस्ट बी    पद 13
वेतनमानः लेवल 10 (56,100-1,77,500 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल
अनिवार्य योग्यताः केमिकल/इनवार्मेंटल, सिविल,इनवार्मेंटल, आईटी/ कंप्यूटर साइंस,इलेक्ट्रॉनक्सि एंड कम्यूनिकेशंस, इलेक्ट्रिकल/ इंस्ट्रमेंटेशन इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से डिग्री
वरीयताः इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री या कमेस्ट्री या माइक्रोबॉयोलॉजी में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री।
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) पास/ पीएचडी

असिस्टेंट लॉ ऑफिसर पद 01
वेतनमानः लेवल 7 ( 44,900-1,42,400)
उम्र सीमाः अधिकतम 35 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से कानून में ग्रेजुएशन
एडवोकेट एक्ट 1961 के अनुसार मान्यता प्राप्त लीगल प्रैक्टिशनर होना चाहिए
एडवोकेट के रूप में न्यूनतम पांच साल का अनुभव होना चाहिए

सीनियर साइंस्टिफिक असिस्टेंट    पद 03
वेतनमानःलेवल 6 (35,400-1,12,400 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 35 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवः
साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ किसी नामचीन संस्थान में प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

लोअर डिवीजन क्लर्क    पद 03
वेतनमानः लेवल 2 (19,900-63,200 रुपये)
उम्र सीमाः 18 से 25 साल
शैक्षणिक योग्यताः
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन
कंप्यटर पर अंग्रेजी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट

फिल्ड अटेंडेंट    पद 01
वेतनमानः लेवल 1 (18,000-56,900 रुपये)
उम्र सीमाः 18 से 25 साल

शैक्षणिक और अनिवार्य योग्यताः
न्यूनतम आठवीं पास अनिवार्य योग्यता है। 1.मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 10वीं पास 2.बेहतर स्वास्थ्य के साथ तैयारी जानता हो।

उम्र सीमा में छूटः
सभी पदों पर नियुक्तियों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तीन साल
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए पांच साल
दिव्यांग के लिए 10 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग दिव्यांग 13 साल, अनुसूचित जाति एवं जनजाति दिव्यांग के लिए 15 साल है।
खिलाड़ियों के लिए पांच से आठ साल

आवेदन प्रक्रियाः
संस्थान की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके उसी प्रारूप में हिन्दी या अंग्रेजी में भरना है
शैक्षणिक,अनुभव और जाति प्रमाणपत्र की स्वहस्ताक्षरित कॉपी आवेदन के साथ लगानी है
विभागीय आवेदकों को निर्धारित मानकों के आधार पर आवेदन करना है
यदि कोई सर्टिफिकेट अंग्रेजी और हिन्दी को छोड़कर अन्य भाषा में है तो उसका अनुवाद करके स्वहस्ताक्षर करके आवेदन के साथ भेजें
आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट http://www.cpcb.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं

आवेदन भेजने का पता
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (नियुक्ति) ,केंन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (वन एवं पर्यावरण मंत्रालय)
परिवेश भवन, अर्जुन नगर पश्चिम, शाहदरा
नई दिल्ली,110032

याद रखें
कंपनी का नामः केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
पदः21
अंतिम तिथिः 17 दिसंबर 2017
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
वेबसाइट http://www.cpcb.nic.in/
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें