ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरमोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान में स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर समेत इन पदों पर भर्ती

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान में स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर समेत इन पदों पर भर्ती

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एमएनएनआईटी) इलाहाबाद ने गैर-शैक्षणिक पदों पर कुल 106 नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, टेक्निशियन समेत कई पद...

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान में  स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर समेत इन पदों पर भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 10 Sep 2019 09:24 AM
ऐप पर पढ़ें

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एमएनएनआईटी) इलाहाबाद ने गैर-शैक्षणिक पदों पर कुल 106 नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, टेक्निशियन समेत कई पद शामिल हैं।

विभिन्न श्रेणी, कुल पद : 106

योग्यता : पदों के अनुसार बारहवीं/ आईटीआई/ बैचलर/ बीई/ बीटेक/ एमसीए डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमा : पदों के अनुसार अधिकतम 27 से 33 वर्ष।

वेतनमान : पदों के अनुसार अलग-अलग दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग के लिए 500 रुपये। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ लिखित परीक्षा/ कम्प्यूटर स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 30 सितंबर

ज्यादा जानकारी के लिए देखें mhrd.gov.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें