ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरमेडिकल ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन भेजें

मेडिकल ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन भेजें

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम ने विभिन्न श्रेणी के 10 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें मेडिकल ऑफिसर, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर और टेक्निकल...

मेडिकल ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन भेजें
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 23 Sep 2019 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम ने विभिन्न श्रेणी के 10 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें मेडिकल ऑफिसर, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर और टेक्निकल असिस्टेंट के पद शामिल हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए पहले 09 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन की हार्डकॉपी को डाक के माध्यम से 18 अक्टूबर 2019 तक संस्थान के तय पते पर भेजना होगा। 

मेडिकल ऑफिसर (एमओ), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री के साथ एमडी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
 

 इसके साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
नोट : मेडिकल ऑफिसर पद के लिए संबंधित विषय में एमडी न होने की स्थिति में उम्मीदवार को न्यूनतम 55% अंकों के साथ एमबीबीएस डिग्री पास होनी चाहिए।

इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। 
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये। 
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (एलआईबी), पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी में बीएससी (विज्ञान) डिग्री के साथ न्यूनतम 55% अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। दो वर्ष का कार्यानुभव हो। 
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये। 
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 35 वर्ष।
टेक्निकल असिस्टेंट (ईएलई), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : प्रथम श्रेणी में इलेक्ट्रिकल इंजीनिर्यंरग में डिप्लोमा प्राप्त हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
टेक्निकल असिस्टेंट (सीएसटी), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में बीएससी डिग्री हो। साथ ही ग्रेजुएशन में केमिस्ट्री/ फिजिक्स एक विषय के रूप में पढ़ा हों।
’  इसके साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
टेक्निकल असिस्टेंट (ईवीटी1), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता :प्रथम श्रेणी में बीएससी डिग्री हो। साथ ही ग्रेजुएशन में केमिस्ट्री/ इंवायरन्मेंटल साइंस एक विषय के रूप में पढ़ा हों।
’  इसके साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
टेक्निकल असिस्टेंट (ईवीटी2), पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी में बीएससी डिग्री हो। साथ ही ग्रेजुएशन में माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी एक मुख्य विषय के रूप में पढ़ा हों।
’  इसके साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
टेक्निकल असिस्टेंट (एमपीटी), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में केमिकल इंजीनिर्यंरग विषय में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। 
’  साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
टेक्निकल असिस्टेंट (एमपीटी2), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में बीएससी डिग्री हो। साथ ही ग्रेजुएशन में केमिस्ट्री/ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री एक विषय के रूप में पढ़ा हों।
’  इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
टेक्निकल असिस्टेंट (एमएसटी1), पद : 01
टेक्निकल असिस्टेंट (एमएसटी2), पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी में बीएससी डिग्री हो। साथ ही ग्रेजुएशन में फिजिक्स/ इलेक्ट्रोनिक्स एक मुख्य विषय के रूप में पढ़ा हों।
’  संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त आठ पद) : अधिकतम 28 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ट्रेड टेस्ट/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क 
’    100 रुपये। भुगतान नेट बैंकिंग से नीचे दी गई बैंकिंग डिटेल्स पर करना होगा। 
खाता धारक का नाम : Director, NIIST (CSIR), Trivandrum
अकाउंट नंबर : 67047723825
बैंक का नाम : State Bank of India
आईएफएससी कोड : SBIN0070030
एमआईसीआर नंबर : 695002943
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें