ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआरसीबी में इंजीनियर और ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां, मेरिट से होगा चयन

आरसीबी में इंजीनियर और ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां, मेरिट से होगा चयन

रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (आरसीबी) ने छह पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें असिस्टेंट इंजीनियर, टेक्निकल ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य...

आरसीबी में इंजीनियर और ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां, मेरिट से होगा चयन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 12 Mar 2020 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (आरसीबी) ने छह पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें असिस्टेंट इंजीनियर, टेक्निकल ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी और मांगे गए दस्तावेजों को डाक के माध्यम से तय तिथि को संस्थान को भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2020 है। पद, योग्यता, आवेदन शुल्क और प्रक्रिया की जानकारी के लिए आगे पढ़ें:

विषय के अनुसार पदों का विवरण

असिस्टेंट इंजीनियर, कुल पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीई/बीटेक(सिविल/मेकैनिकल) डिग्री हो। साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : पे लेवल 7 के अनुसार 44900 से 142400 रुपये दिए जाएंगे। 

टेक्निकल ऑफिसर, पद : 01 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीई/बीटेक(सिविल/मेकैनिकल/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) डिग्री हो। या एमसीए/एमफार्म/एमएससी डिग्री होना चाहिए। साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो। 
 आयु सीमा : अधिकतम 56 वर्ष।
वेतनमान : पे लेवल 7 के अनुसार 44900 से 142400 रुपये दिए जाएंगे। 

टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 02 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीई/बीटेक(सिविल/मेकैनिकल/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)/बीफार्म/ एमएससी डिग्री हो। साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन साल का अनुभव हो। 
 आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : पे लेवल 6 के अनुसार 35400 से 112400 रुपये दिए जाएंगे। 

सेक्शन ऑफिसर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।  
आयु सीमा : पदों के अनुसार अधिकतम 30 और 56 वर्ष।
वेतनमान : पे लेवल 7 के अनुसार 44900 से 142400 रुपये दिए जाएंगे। 

चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये चुकाने होंगे। 
- एससी/एसटी/दिव्यांगों/महिलाओं को इन पदों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया 
- सबसे पहले वेबसाइट (https://www.rcb.res.in/) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर वाट्स न्यू सेक्शन में स्क्रॉल हो रहे Recruitment for Technical & Administrative Positions लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इसमें Advertisement and Application proforma for Deputation/Short term contract (Annexure I & Annexure-II)लिंक पर क्लिक करें। 
-ऐसा करने से पदों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। 
- इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद पिछले वेबपेज पर आएं इसमें दिए गए Apply Online (Only for Direct Recruitment)लिंक पर क्लिक करें।
- अब दिशा-निर्देशों से संबंधित पेज खुल जाएगा। यहां दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और रजिस्टर (न्यू कैंडीडेट) बटन पर टैब करें।
- अब आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें।
- इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। अंत में अपको भरा हुआ आवेदन पत्र दिखाई देगा।
- इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें और मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलंग्न कर लें। 
-संलंग्न किए दस्तावेजों और आवेदन पत्र की प्रति को निर्धारित स्थान पर 14 अप्रैल 2020 से पहले भेजना होगा। 

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 अप्रैल 2020 
डाक से आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 14 अप्रैल 2020
‘The Registrar, Regional Centre for
Biotechnology, NCR, Biotech Science Cluster, 3rd Milestone, Faridabad-Gurugram Expressway, Faridabad,
Haryana-121001. 
यहां भेजें आवेदन:
द रजिस्ट्रार, रीजनल संटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी, एनसीआर,बायोटेक साइंस क्लस्टर, 3rd माइलस्टोन, फरीदबाद-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, फरीदाबाद, हरियाणा-121001

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : https://www.rcb.res.in/

Virtual Counsellor