ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRBSE result 2020: परीक्षाएं आयोजित करने के बाद जल्द से जल्द जारी होंगे नतीजे

RBSE result 2020: परीक्षाएं आयोजित करने के बाद जल्द से जल्द जारी होंगे नतीजे

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करने के बाद जल्द से जल्द परीक्षाओं के नतीजे जारी करेगा। इसके लिए उत्तर पुस्तिकाओं को 10 दिन में मूल्यांकन करने का लक्ष्य रखा गया है।...

RBSE result 2020: परीक्षाएं आयोजित करने के बाद जल्द से जल्द जारी होंगे नतीजे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 03 Jun 2020 11:24 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करने के बाद जल्द से जल्द परीक्षाओं के नतीजे जारी करेगा। इसके लिए उत्तर पुस्तिकाओं को 10 दिन में मूल्यांकन करने का लक्ष्य रखा गया है। पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद जल्द से जल्द परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इसके अलावा परीक्षाओं के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़ाए जाएंगे। 

परीक्षाओं की तिथि घोषित होने से पहले कहा जा रहा था कि राज्य में 10वी, 12वीं की शेष परीक्षाएं आयोजित कराने के 20 दिन बाद यानी तीन हफ्तों में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। दऱअसल पहले की कॉपियों को जांचने का काम पहले ही शुरू हो गया था।  जब तक बाकी परीक्षाएं होंगी तब पहले से को चुकी परीक्षाओं की कॉपियों की जांच पूरी हो जाएगी। 

10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट

RBSE 10th Datesheet 2020: 10वीं की शेष परीक्षाएं
29 जून - सामाजिक विज्ञान
30 जून - गणित 

RBSE 12th Datesheet 2020 : 12वीं की शेष परीक्षाएं
18 जून - गणित
19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा 
22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा
23 जून - गृहविज्ञान
24 जून- चित्रकला 
25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा
26 जून - संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा
27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा
29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा
30 जून - मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 

Virtual Counsellor