ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, जानें कौन सा जिला रहा अव्वल और कौन फिसड्डी

आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, जानें कौन सा जिला रहा अव्वल और कौन फिसड्डी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल स्थित सभागार में घोषित किया।  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10...

आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, जानें कौन सा जिला रहा अव्वल और कौन फिसड्डी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 28 Jul 2020 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल स्थित सभागार में घोषित किया।  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम इस बार 80.63 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम 0.78 प्रतिशत अधिक रहा है। पिछले वर्ष 10 वीं का परीक्षा परिणाम 79.85 प्रतिशत रहा था। अगर जिलेवार रिजल्ट की बात की जाए तो 
झुंझुनू जिले का रिजल्ट (75.76 फीसदी) सबसे अच्छा रहा है। दूसरे स्थान पर नागौर (74.06 फीसदी) रहा। तीसरे स्थान पर जालौर (73.68 फीसदी) रहा। सबसे फिसड्डी सिरोही जिला (5.41 फीसदी) रहा।

यहां देखें किस जिले का रिजल्ट कैसा रहा, कितने फीसदी बच्चे पास हुए

1. अजमेर - 61.54
2. अलवर - 58.87
3. बांसवाड़ा- 54.21
4. बाड़मेर 72.99
5. भरतपुर 45.58
6. भीलवाड़ा 61.09
7. बीकानेर 35.36
8. बूंदी 45.74
9. चित्तौड़गढ़ 38.33
10. चुरू 68.13
11. डूंगरपुर 58.19
12. जयपुर 65.63
13. जैसलमेर 61.90
14. जालौर - 73.68
15 झुंझुनू 75.76
16. झालावाड़ - 54.26
17. जोधपुर 42.86
18. कोटा 52.84
19. नागौर 74.06
20. पाली 43.75
21. सवाईमाधोपुर 53.33
22. सीकर 52.33
23. सिरोही 5.41
24. श्रीगंगानगर - 61.54
25. टोंक 63.43
26. उदयपुर 16.49
27. धोलपुर 38.33
28. दौसा 47.56
29. बारां 39.13
30. राजसमंद 34.69
31. हनुमानगढ़ 69.42
32. करौली 62.60
33. प्रतापगढ़ 27.27

ओवरऑल कैसा रहा रिजल्ट
शिक्षा राज्य  मंत्री ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 11 लाख 78 हजार 570 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 11 लाख 52 हजार 201 ने परीक्षा दी। परीक्षा में 9 लाख 29 हजार 45 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण में 79.99 छात्र परीक्षार्थी और 81.41 छात्राएं परीक्षार्थी हैं।

डोटासरा ने मंगलवार को ही प्रवेशिका मुख्य परीक्षा का भी परिणाम जारी किया। उन्होंने बताया कि प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम 56.01 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में कुल 6 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें से 6 हजार 799 ने परीक्षा दी। परीक्षा में 3 हजार 808 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें 56.32 प्रतिशत छात्राएं और 55.65 प्रतिशत छात्र है।

Virtual Counsellor