RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित, यहां पाएं अपना रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित किए जाने की तारीख और समय आ गया है। आरबीएसई 10वीं 13 जून को दोपहर बाद 3 बजे बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री

इस खबर को सुनें
Rajasthan Board 10th Result 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम जारी हो चुके हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 में 82.89% छात्र सफल हुए हैं। यानी करीब 11 लाख छात्रों में से 8 लाख 77 हजार छात्रों को सफल घोषित किया गया है। छात्र अब नीचे दिए लिंक पर चेक कर सकते हैं।राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट (RBSE 10th Result 2022) जारी होने की सूचना राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल से दी थी। विद्यार्थी 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.edu.in , rajresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देख सकते हैं। यहां डायरेक्ट लिंक पर देखिए अपना रिजल्ट-
उन्होंने ट्वीट किया, "माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक तथा प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 3 बजे घोषित किया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं।"
आरबीएसई ने राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 31 मार्च से 26 अप्रैल तक किया किया था। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में हर साल 11-12 लाख स्टूडेंट्स भाग लेते हैं। पिछले साल कोरोना के कारण राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।
Direct Link- राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। कोरोना के कारण रिजल्ट की घोषणा में काफी देरी हुई थी। 2021 में बिना परीक्षा जब रिजल्ट घोषित हुआ था तो 99.56% छात्र पास हुए थे। आरबीएसई 10वीं परीक्षा 2020 में कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे। प्रैक्टिकल और थ्योरी के नंबर अलग-अलग 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा। किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो वह रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेगा। इसके अलावा जो स्टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।