ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRBSE 10th result 2021: राजस्थान बोर्ड 10वीं स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, एग्जाम रिजल्ट जारी

RBSE 10th result 2021: राजस्थान बोर्ड 10वीं स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, एग्जाम रिजल्ट जारी

RBSE 10th result 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की कक्षा 10 के छात्रों के परीक्षा परिणाम आज शाम चार बजे घोषित कर दिए हैं। इस साल आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 99.56 फीसदी...

RBSE 10th result 2021: राजस्थान बोर्ड 10वीं स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, एग्जाम रिजल्ट जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 30 Jul 2021 04:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

RBSE 10th result 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की कक्षा 10 के छात्रों के परीक्षा परिणाम आज शाम चार बजे घोषित कर दिए हैं।

इस साल आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 99.56 फीसदी रहा। आरबीएसई 10वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। नतीजे livehindustan.com पर भी चेक किए जा सकते हैं। 

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021

राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले करीब 12 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट फॉर्मूला:
कक्षा 10वीं के मार्क्स का निर्धारण 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंक, 9वीं कक्षा के अंक और 10वीं कक्षा (इंटर असेसमेंट) में प्रदर्शन के आधार पर होगा। 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों को 45 प्रतिशत, 9वीं कक्षा के अंकों को 25 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के प्रदर्शन को 10 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। कक्षा 10वीं में मार्क्स का निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जाएगा। यह समिति वर्तमान सत्र में स्माइल, स्माइल-2, आओ घर में सीखें, कक्षा तथा कक्षा शिक्षण में विद्यार्थी की भागीदारी व प्रदर्शन के आधार पर उसे अंक देगी। सत्रांक का अंकभार पहले के सालों की तरह 20 प्रतिशत रहेगा।

24 जुलाई को जारी हो चुके हैं 12वीं के नतीजे-
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजों की घोषणा की। साइंस में 99.48 फीसदी, आर्ट्स में 99.19 फीसदी और कॉमर्स में 99.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आरबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट स्टूडेंट्स डिजिलॉकर के जरिए उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाएगा। बोर्ड  2014 से लेकर 2020 तक के मार्कशीट व सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को डिजिलॉकर के जरिए उपलब्ध करवा चुका है। डिजिलॉकर का लिंक बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी दिया है जिस पर क्लिक कर आप सीधा डिजिलॉकर पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें