ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRBSE 10th 12th Exam 2021 : पिछले साल की तुलना में इस साल 1 लाख ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे आरबीएसई राजस्थान बोर्ड परीक्षा

RBSE 10th 12th Exam 2021 : पिछले साल की तुलना में इस साल 1 लाख ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे आरबीएसई राजस्थान बोर्ड परीक्षा

RBSE 10th 12th Exam 2021 :  इस साल राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं, 12वीं और समकक्ष परीक्षाओं में 21.58 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए जिन छात्रों ने...

RBSE 10th 12th Exam 2021 : पिछले साल की तुलना में इस साल 1 लाख ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे आरबीएसई राजस्थान बोर्ड परीक्षा
एजेंसी,अजमेरThu, 21 Jan 2021 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

RBSE 10th 12th Exam 2021 :  इस साल राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं, 12वीं और समकक्ष परीक्षाओं में 21.58 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए जिन छात्रों ने आवेदन भरे थे उनके लिए फीस जमा करवाने का अंतिम दिन आज यानी गुरुवार को है। साथ ही बोर्ड की साल 2021 की 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया (सामान्य शुल्क के साथ) पूरी हो चुकी है।

सूबे के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में इस साल अभी तक भेजे गए आवेदनों की संख्या, पिछले साल की तुलना में एक लाख से ज्यादा हैं। बता दें कि, 21 लाख छात्रों में 10वीं व समकक्ष परीक्षाओं के लिए 12.64 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं 8.82 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं व समकक्ष परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। अगर हम पिछले साल यानी 2020 की बात करें तो तब परीक्षा के लिए 20.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। 2020 की 10वीं परीक्षा के लिए कुल 11 लाख 35 हजार 747, प्रवेशिका परीक्षा के लिए 6,972 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 42,989 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे तो वहीं, 12वीं व समकक्ष कक्षाओं के लिए 8, 67,274 व वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 3847 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। साथ ही इस साल का अंतिम आंकड़ा बोर्ड जल्द ही जारी करेगा।

आपको बता दें कि, साल 2020 में 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट किया गया। वहीं, देश में कोरोना के केसेस कम होने के बाद हाल ही में कक्षाएं शुरू हुई हैं। इसलिए प्रदेश में इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। ऐसी संभावना है कि इस बार परीक्षाएं मई माह में हो सकती हैं।

Virtual Counsellor