ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची ने परिचारिका के 100 पदों के लिए आवेदन मांगे

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची ने परिचारिका के 100 पदों के लिए आवेदन मांगे

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची, ने परिचारिका श्रेणी-'ए' के कुल 100 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए...

Deepakहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Mon, 19 Nov 2018 02:32 PM

रिम्स रांची में परिचारिका के 100 पदों पर मौका, डाक से करना होगा आवेदन

रिम्स रांची में परिचारिका के 100 पदों पर मौका, डाक से करना होगा आवेदन1 / 2

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची, ने परिचारिका श्रेणी-'ए' के कुल 100 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को 89 दिनों के अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2018 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार है : 

परिचारिका श्रेणी-'ए', पद : 100 (अनारक्षित : 50)

योग्यता : आईएससी या फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों में 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में तीन से छह माह की ट्रेनिंग हो। झारखण्ड नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।

वेतनमान : 30,000 रुपये प्रतिमाह।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2018 अनुसार की जाएगी।
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और एससी/एसटी/महिलाओं को पांच वर्ष की छूट प्राप्त है।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्ष/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
 

ऐसे तैयार करें आवेदन

ऐसे तैयार करें आवेदन2 / 2

आवेदन प्रक्रिया : 
- सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.rimsranchi.org) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज पर करियर सेक्शन में  रिक्रूटमेंट्स लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्रूटमेंट्स पेज खुल जाएगा। यहां विज्ञापन शीर्षक Applications are invited for Recruitment of Nurses Grade - A on contract basis at RIMS, Ranchi , Letter No. RIMS/Estab.(2)/7532 Dated 01/11/2018 दिया गया है।
- इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही संस्थान द्वारा जारी किया गया विज्ञापन आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसके बाद विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन फॉर्म का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें और इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही पासपोर्ट साइज की फोटो भी चिपकाएं। 
- इसके बाद आवेदन और अन्य जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।

यहां भेजें आवेदन

निदेशक, राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची-834009(झारखण्ड)

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 20 नवंबर 2018 (शाम 5 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां

फोन : 0651-2541533

वेबसाइट : www.rimsranchi.org

ई-मेल : rimsranchi@rediffmail.com