राजस्थान : पहली से 8वीं कक्षा के सिलेबस में 48 फीसदी तक की कटौती, जानें किस क्लास में कौन-कौन से चैप्टर हटाए गए

राजस्थान शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा से 8वीं कक्षा के सिलेबस में 48 प्रतिशत तक की कटौती की है। कोविड-19 की स्थिति में बच्चों की पढ़ाई को भारी नुकसान हुआ है। आगामी परीक्षाओं के मद्दनेजर बच्चों की टेंशन...

offline
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Sat, 5 Dec 2020 2:13 PM

राजस्थान शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा से 8वीं कक्षा के सिलेबस में 48 प्रतिशत तक की कटौती की है। कोविड-19 की स्थिति में बच्चों की पढ़ाई को भारी नुकसान हुआ है। आगामी परीक्षाओं के मद्दनेजर बच्चों की टेंशन कम कर उन्हें राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है। विभाग ने कम किए गए सिलेबस को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एसआईईआरटी) की वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया है। विद्यार्थी और शिक्षक इस सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं। पहली कक्षा के हिन्दी और अंग्रेजी के सिलेबस को छोटा नहीं किया गया है। पहली क्लास में मैथ्स विषय का सिलेबस छोटा किया गया है। 

विभाग ने कहा है कि पहली क्लास में बच्चा वर्ण व मात्राओं से परिचित होता है, ऐसे में इस कक्षा में हिन्दी व इंग्लिशा भाषा का सिलेबस छोटा नहीं किया गया है। गणित में 15 में से 7 चैप्टर हटा दिए गए हैं। 

राजस्थान कक्षा पहली से 8वीं तक नया सिलेबस देखने के लिए यहां क्लिक करें, जानें क्या-क्या हटाया गया है

9वीं से 12वीं तक का सिलेबस पहले ही 40 फीसदी कम किया जा चुका है। 

गौरतलब है कि मार्च से प्रदेश में स्कूल बंद हैं। ऑनलाइन कक्षाओं से पढ़ाई हो रही है। 

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
Rajasthan Syllabus Rajasthan Class 1 To 8 Syllabus SCERT RSCERT
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें