ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराजस्थान : पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा, स्कूल और कॉलेज फौरन खोले गहलोत सरकार

राजस्थान : पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा, स्कूल और कॉलेज फौरन खोले गहलोत सरकार

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार से अविलंब स्कूल, महाविद्यालय को खोले जाने की मांग की है। अजमेर में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि...

राजस्थान : पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा, स्कूल और कॉलेज फौरन खोले गहलोत सरकार
एजेंसी,अजमेरThu, 12 Aug 2021 04:30 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार से अविलंब स्कूल, महाविद्यालय को खोले जाने की मांग की है। अजमेर में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह पहले से ही चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थाओं को खोलने की मांग करते आ रहे हैं क्योंकि कि विद्यालयों, महाविद्यालयों में जो पढ़ाई का वातावरण मिलता है, वह ऑनलाइन नहीं मिल पाता। शिक्षा का विकल्प कभी ऑनलाइन माध्यम बन ही नहीं सकता  

उन्होंने कहा कि बहुत बड़े विद्यार्थियों के वर्ग के पास स्मार्ट फोन नहीं है। ऐसे में उसके शैक्षणिक समय का सीधे सीधे नुकसान स्वभाविक है। उन्होंने कोरोना के दृष्टिगत विषय विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि बच्चों में' एन्टीबाडिज' पयार्प्त मात्रा में बनता है, इसलिए स्कूलों को खोलने में सरकार को विलंब नहीं करना चाहिए ।

देवनानी ने सरकार पर बच्चों के समय खराब करने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि पहले कक्षा 9 से 12 , उसके पन्द्रह दिनों बाद कक्षा 6,7,8 को खोला जाये। उसके बाद आंकलन करके एक से 5 वीं की कक्षाओं को भी खोल कर बच्चों के भविष्य को संवारा जाये। उन्होंने कहा कि कोई समस्या उत्पन्न होगी तो उसका मिलकर हल निकाला जाये। 

Virtual Counsellor