राजस्थान सरकार ने रीट 2018 परीक्षा लेवल-2 भर्ती और आरएसएमएसएसबी लिपिक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम अशोक गहलोत ने रीट 2018 परीक्षा लेवल-2 के पात्र अभ्यर्थियों की दूसरी वेटिंग लिस्ट जारी करने का आदेश दिया है। इसके अलावा आरएसएमएसएसबी कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा 2018 के खाली पड़े पदों को भी भरने का फैसला लिया गया है। जनरल व ओबसी कैटेगरी के जितने पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी, उससे कम पदों पर भर्तियां होने के चलते ये पद खाली रह गए थे।
सीएम गहलोत ने उच्च स्तरीय बैठक में इन पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति देने का आदेश दिया है। कनिष्ठ लिपिक भर्ती में दिव्यांगजन के 157 बैकलॉग पदों पर भी भर्ती करने का फैसला लिया गया है।

इस फैसले की जानकारी सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, 'कोविड-19 महामारी के बीच आर्थिक संकट,रोजगार की विषम परिस्थितियों में संवेदनशीलता रखते हुए कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 के विज्ञापित पदों में से रिक्त पदों पर भर्ती का निर्णय लिया है। सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के विज्ञापित पदों से कम पदों पर भर्ती होने के कारण ये पद रिक्त रहे हैं। निवास पर उच्च-स्तरीय बैठक में इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति देने के निर्देश दिए। विशेष योग्यजनों के हितार्थ कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 में दिव्यांगजन के 157 बैकलॉग पदों पर भी भर्ती करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा - 'रीट-2018 परीक्षा लेवल-2 के पात्र अभ्यर्थियों की द्वितीय प्रतीक्षा सूची (री-शफल सूची) जारी करने का भी निर्णय लिया है। इससे स्कूल शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति दिए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।'