ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRajasthan PTET Result 2021 : जानें कब तक जारी होगा राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट

Rajasthan PTET Result 2021 : जानें कब तक जारी होगा राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट

Rajasthan PTET Result 2021 : करीब साढ़े 5 लाख स्टूडेंट्स को राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर इस माह के अंत में पीटीईटी...

Rajasthan PTET Result 2021 : जानें कब तक जारी होगा राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 17 Sep 2021 04:54 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Rajasthan PTET Result 2021 : करीब साढ़े 5 लाख स्टूडेंट्स को राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर इस माह के अंत में पीटीईटी रिजल्ट जारी कर सकता है। यह परीक्षा 8 सितंबर को राजस्थान के 33 जिलों एवं 16 तहसील मुख्यालय के कुल 1974 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 6 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 5.33 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए। चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए 167070 और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 366008 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 

 राजस्थान में बीए बीएड और बीएससी बीएड के चार वर्षीय कार्यक्रम व बीएड दो वर्षीय कोर्स में एडमिशन के लिए पीटीईटी का आयोजन किया जाता है।

पीटीईटी 2021 में प्राप्तांक के आधार पर योग्यता सूची तैयार की जाएगी। अधिकतम 5 प्रतिशत सीट राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के द्वारा भरी जा सकती है बशर्त है कि अन्य राज्य के अभ्यर्थियों का मेरिट कट ऑफ राजस्थान राज्य के सामान्य श्रेणी के छात्र से कम न हो, शेष सीटें केवल राजस्थान राज्य के मूल अभ्यर्थियों के लिए ही उपलब्ध होगीं। राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें