ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRajasthan PTET Counselling 2021 dates : राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड का काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, देखें अहम तारीखें

Rajasthan PTET Counselling 2021 dates : राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड का काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, देखें अहम तारीखें

Rajasthan PTET Counselling 2021 : डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) ने पीटीईटी दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग के लिए...

Rajasthan PTET Counselling 2021 dates : राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड का काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, देखें अहम तारीखें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 15 Oct 2021 01:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Rajasthan PTET Counselling 2021 : डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) ने पीटीईटी दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर से ही शुरू हो गए हैं। इसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। फीस (5000 रुपये) भुगतान की अंतिम तिथि भी 25 अक्टूबर 2021 तय की गई है। 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे।

काउंसलिंग के बाद पहला सीट अलॉटमेंट 3 नवंबर 2021 को होगा। फर्स्ट काउंसलिंग के बाद 3 नवंबर से 11 नवंबर के बीच कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। 

यहां देखें पूरा शेड्यूल

ptet counselling

चार वर्षीय बीएड कोर्स काउंसलिंग
चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल कुछ दिनों पहले ही जारी कर दिया गया था। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर से शुरू हो गए थे। इसकी अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। फीस (5000 रुपये) भुगतान की अंतिम तिथि भी 16 अक्टूबर 2021 तय की गई है। 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। फर्स्ट काउंसलिंग के बाद वरीयता के आधार पर कॉलेज का आवंटन 20 अक्टूबर 2021 को होगा। 25 अक्टूबर तक एडमिशन फीस (25000 रुपये) जमा करानी होगी। फर्स्ट काउंसलिंग के बाद 26 अक्टूबर तक कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। 

आठ सितम्बर को आयोजित इस परीक्षा में पांच लाख 33 हजार 324 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जिसमें दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए तीन लाख 75 हजार 830 एवं चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए एक लाख 57 हजार 494 अभ्यर्थी शामिल थे।

यहां देखें टॉपरों की लिस्ट
चार वर्षीय बीए बीएड 
रैंक-1 -  नवीन थोरी (बाड़मेर)-  600 में से 499 नंबर

बीएससी बीएड 
रैंक-1 कंवर राज सिंह चौधरी ( बाड़मेर ) - 500 अंक 

दो वर्षीय बीएड 
- आर्ट्स में जालौर की कंचन कंवर ने 514 अंक के साथ टॉप किया।
- साइंस में झालावाड़ के साहिल खान ने 519 अंक से टॉप किया। 
- कॉमर्स में बीकानेर की साक्षी पुरी ने 498 अंक हासिल कर टॉप किया।
 

Virtual Counsellor