ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: 5000 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें योग्यता, चयन, परीक्षा, आवेदन समेत 10 खास बातें

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: 5000 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें योग्यता, चयन, परीक्षा, आवेदन समेत 10 खास बातें

Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल की 5000 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये भर्तियां राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल जीडी (जनरल...

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: 5000 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें योग्यता, चयन, परीक्षा, आवेदन समेत 10 खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 07 Dec 2019 08:58 AM
ऐप पर पढ़ें

Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल की 5000 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये भर्तियां राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) और कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर निकली हैं। इन भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन राजकॉम इन्फो सर्विसेज लि. (RISL) द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केंद्र सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) और विभाग की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर भरे जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 दिन के बाद शुरू होगी। आवेदन 30 दिन तक भरे जाएंगे। परीक्षा अगले साल फरवरी या मार्च माह में होगी। इन रिक्तियों में 79 पद खेल कोटे से भी भरे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर में कहा था कि सरकार पुलिस को संसाधनों की कमी नहीं होने देगी और पुलिस के नये वाहनों के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट दिया है तथा 5,000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती करने को मंजूरी दी गयी है। यहां पढ़ें भर्ती ये जुड़ी 10 खास बातें - 

1. भर्तियां 
कांस्टेबल जीडी में जनरल क्षेत्र की 3050 वैकेंसी हैं और टीएसपी क्षेत्र की 1591 वैकेंसी है। 
कांस्टेबल ड्राइवर में  जनरल क्षेत्र की 347 वैकेंसी हैं और टीएसपी क्षेत्र की 12 वैकेंसी है। 

2. शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी - 10वीं पास 
आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए - 8वीं पास

कांस्टेबल ड्राइवर - 10वीं पास एवं 1 साल पुराना LMV/HMV लाइसेंस

कितनी हो हाईट और सीना

3. आयु सीमा 
कांस्टेबल जीडी पद - 

पुरुष - 18 से 23 वर्ष
महिला - 18 से 26 वर्ष

कांस्टेबल ड्राइवर पद 
पुरुष - 18 से 26 वर्ष
महिला - 18 से 31 वर्ष

1 जनवरी 2020 से आयु की गणना की जाएगी।

आयु सीमा में छूट के नियम

4. लिखित परीक्षा में पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा में  पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। लिखित परीक्षा ऑफलाइन होगी। यह OMR शीट पर होगी। इसके फरवरी/मार्च 2020 में आयोजित होने की संभावना है। 

5. 75 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। डाक से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। 
परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।

6. सैलरी 
दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे। 

Rajasthan Police Constable Notification 2019 देखने् के लिए यहां क्लिक करें

7. फाइनल मेरिट
भर्ती परीक्षा में मेरिट जिला स्तर पर बनेगी। पहले लिखित परीक्षा होगी। फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। फिर मापतौल होगा। ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट होगा। इन सभी परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

8. परीक्षा शुल्क
- सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 400 रुपये
- एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 350 रुपये
- सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है - 350 रुपये 

9. आवेदन 
- उम्मीदवार को पहले SSO ID बनाना होगा। अगर पहले से हो तो अच्छी बात है। अगर नहीं है तो sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकते हैं। 
- recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। 

10. ड्राइवर पद के उम्मीदवारों का ड्राइविंग का टेस्ट भी होगा। जो 15 अंकों का होगा। एनसीसी सी सर्टिफिकेट वालों को भर्ती में 5 अंक, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 4 अंक और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को 3 अंक मिलेंगे। होमगार्ड वालों को भी इसी तरह अनुभव के आधार पर अतिरिक्ति अंक मिलेंगे। 

SSC RRB IBPS खत्म करने की तैयारी, CET से होंगी Government Jobs भर्ती परीक्षाएं

SSC CHSL 2019 : जारी हुआ 12वीं पास के लिए एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन

Bihar Police SI Recruitment 2019: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में प्रवर्तन अवर निरीक्षकों की भर्ती शुरू, ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2019: हिन्दी में पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

पीजीआईएमईआर ने 163 पदों पर निकली वैकेंसी

Virtual Counsellor