ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRajasthan police constable result 2018: नतीजे घोषित, पीईटी परीक्षा का कार्यक्रम जल्द होगा घोषित

Rajasthan police constable result 2018: नतीजे घोषित, पीईटी परीक्षा का कार्यक्रम जल्द होगा घोषित

Rajasthan police constable result 2018 declared: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2018 जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट...

Rajasthan police constable result 2018: नतीजे घोषित, पीईटी परीक्षा का कार्यक्रम जल्द होगा घोषित
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 21 Aug 2018 11:09 AM
ऐप पर पढ़ें

Rajasthan police constable result 2018 declared: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2018 जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। 14 व 15 जुलाई को 13142 पदों के लिए करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसका कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। 

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (रिक्रूटमेंट) प्रशाखा माथुर ने बताया कि राजस्थान सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 13,142 पदों के लिए करीब 15 लाख आवेदन आए थे। करीब 12 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे।' 

माथुर ने कहा, 'कुल वैकेंसी के पांच गुना उम्मीदवारों को अगले चरण पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।'

Rajasthan police constable result 2018: यूं चेक करें नतीजे
स्टेप 1- police.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
स्टेप 2- ‘Recruitment & Results’ के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3- Result के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 4- सभी आवश्यक डिटेल डालें और सब्मिट करें। 
स्टेप 5- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 

पहले राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर घोषणा की गई थी कि शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 अगस्त से शुरू होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि लिखित परीक्षा के नतीजे 20 अगस्त से कुछ दिन पहले घोषित कर दिए जाएंगे। लेकिन लिखित परीक्षा के नतीजे 20 अगस्त को घोषित किेए गए हैं। अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की तिथि घोषित की जाएगी। फिर एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीईटी में कुछेक दिनों की देरी हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें