ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020: जानें पहले दिन कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020: जानें पहले दिन कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पहले दिन की परीक्षा आज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई  दो पारियों में आयोजित की गई। शुक्रवार की परीक्षा में  68.72% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।...

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020: जानें पहले दिन कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
एजेंसी,जयपुरSat, 07 Nov 2020 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पहले दिन की परीक्षा आज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई  दो पारियों में आयोजित की गई। शुक्रवार की परीक्षा में  68.72% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार एवं रविवार को भी यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। 

महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने बताया कि पहले दिन कुल 5 लाख 81हजार 253 अभ्यर्थियों में से 4लाख 3 हजार 570 अभ्यर्थियों ने यानी 68.72% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया । उन्होंने बताया कि परीक्षा में 5 कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थियों एवं 7  कोविड के लक्षण वाले अभ्यर्थियों में भी परीक्षा दी।  इन परीक्षार्थियों के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई थी। 

दूसरी पारी मे 73 % रही उपस्थिति
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रशिक्षण श्री गोविंद गुप्ता ने बताया कि भर्ती परीक्षा कुल 6 पारियों में आयोजित की जा रही है और प्रत्येक पारी में लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा की व्यवस्था की गई है।  उन्होंने बताया कि पहले दिन शुक्रवार को दो पारियों में लगभग 65 % अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि पहली पारी में कुल 293616 अभ्यर्थियों में से 189276  64.46% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दी। इसी प्रकार द्वितीय पारी में 293637 अभ्यर्थियों में से 214294 यानी 72. 98% अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दी। 

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की शनिवार और रविवार को आयोजित की जाने वाली परीक्षा की भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । भर्ती परीक्षा के दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। कांस्टेबल के कुल 5 हजार 438 पदों के लिए आयोजित की जा रही इस भर्ती परीक्षा के लिए 17 लाख 61 हजार 760 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लिखित परीक्षा प्रदेश के 32 जिलों के 518 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।  सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। प्रातः 9 से 11 के मध्य होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों को प्रातः 7  बजे एवं अपराह्न 3 से सांय 5  तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपराह्न 1 बजे निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें