ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRajasthan judicial service results: नतीजे जारी, 21 साल के मयंक ने पाई पहली रैंक, 197 में से 127 पर बेटियों ने बाजी मारी

Rajasthan judicial service results: नतीजे जारी, 21 साल के मयंक ने पाई पहली रैंक, 197 में से 127 पर बेटियों ने बाजी मारी

राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। 197 चयनित अभ्यार्थियों में से 127 महिला...

Rajasthan judicial service results: नतीजे जारी, 21 साल के मयंक ने पाई पहली रैंक, 197 में से 127 पर बेटियों ने बाजी मारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 21 Nov 2019 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। 197 चयनित अभ्यार्थियों में से 127 महिला अभ्यार्थी पास हुईं हैं। यही नहीं परीक्षा में टॉप 10 में से 8 पर बेटियों का कब्जा है। वहीं जयपुर के 21 साल के मंयक ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वह इस परीक्षा को पास करने वाले सबसे कम उम्र के उम्मीदवार है। 

राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर नतीजे जारी किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा-201 दी थी वो बोर्ड की वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं। 

वहीं, तनवी माथुर दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह, दीक्षा मदान ने तीसरे स्थान हासिल किया। इस परीक्षा में 499 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। इनमें 197 अभ्यर्थी सफल हुए। जिसमें 103 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग,ओबीसी के 41, एससी के 30 और 23 अभ्यर्थी एसटी के चयनित हुए है।

आपको बता दें कि जयपुर के 21 साल के मयंक ने ने 5 साल का बीए एलएलबी कोर्स राजस्थान यूनिवर्सिटी से किया है। मयंक कहते हैं कि उन्होंने पेपर की तैयारी अच्छे से की थी लेकिन वो पहली रैंक पाएंगे इसका उन्होंने नहीं सोचा था।  वहीं तनवी माथुर ने दूसरी रैंक हासिल की है। इन्होंने  5 साल का बीए एलएलबी कोर्स एमिटी यूनिवर्सिटी से किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें