ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराजस्थान हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट की भर्तियां, ग्रेजुएट्स करें आवेदन

राजस्थान हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट की भर्तियां, ग्रेजुएट्स करें आवेदन

राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की कुल 69 भर्तियां निकाली है। इनमें 17 पद अनारक्षित हैं। 22 पद एससी वर्ग के लिए, 16 पद एसटी वर्ग के लिए, 8 पद ओबीसी, 2 पद एमबीसी, 4 पद ईबीसी के लिए...

राजस्थान हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट की भर्तियां, ग्रेजुएट्स करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 25 Aug 2019 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की कुल 69 भर्तियां निकाली है। इनमें 17 पद अनारक्षित हैं। 22 पद एससी वर्ग के लिए, 16 पद एसटी वर्ग के लिए, 8 पद ओबीसी, 2 पद एमबीसी, 4 पद ईबीसी के लिए आरक्षित हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जबकि आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2019 है। आयु की गणना 01.01.2020 से की जाएगी।

आवेदन फीस
- जनरल, ओबीसी वर्ग, अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 650 रुपये
- एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 550 रुपये
- दिव्यांग व राजस्थान की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिए 400 रुपये 

चयन
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टहैंड, ट्रांसक्रिप्शन में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें