ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराजस्थान बजट: अगले दो सालों में होगी कई विभागों में 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां

राजस्थान बजट: अगले दो सालों में होगी कई विभागों में 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां

गहलोत सरकार द्वारा पेश किये गए बजट से प्रदेश के बेरोजगारों की उम्मीदें बंधी हैं। बता दें कि, इस बजट में 50 हजार से अधिक नई भर्तियों की घोषणा की गई है। वहीं, अध्यापक बनने की इच्छा रखने वाले...

राजस्थान बजट: अगले दो सालों में होगी कई विभागों में 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां
एजेंसी,जयपुर:Thu, 25 Feb 2021 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

गहलोत सरकार द्वारा पेश किये गए बजट से प्रदेश के बेरोजगारों की उम्मीदें बंधी हैं। बता दें कि, इस बजट में 50 हजार से अधिक नई भर्तियों की घोषणा की गई है। वहीं, अध्यापक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी राहत भरी खबर है क्योंकि अकेले शिक्षा विभाग में ही करीब 19 हजार पदों पर भर्तियां होगी। 

बुधवार को विधानसभा में सरकार द्वारा पेश किए गए राज्य के बजट (2021-22) में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसी कड़ी में 50 हजार नई भर्तियाँ प्रस्तावित हैं, साथ ही अब समान पात्रता वाली परीक्षाओं के लिए समान परीक्षा योजना को लागू करने की घोषणा की है। इसके लागू होने के बाद बेरोजगारों को एक पात्रता की अलग अलग भर्तियों में आवेदन से राहत मिलेगी। इससे ना केवल उनको आर्थिक रूप से फायदा होगा, बल्कि भर्ती भी जल्दी पूरी की जा सकेगी। 

मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में बताया कि, राजीव गांधी युवा कोर का गठन किया जाएगा। इसके लिए राज्य भर से 2500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन होगा। इन मित्रों की जिम्मेदारी होगी कि यह सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही सूबे में प्रदेश में युवा संबल योजना के माध्यम से पात्र लोगों को 3 माह की ट्रेनिंग देकर रोजगार के लायक बनाया जाएगा तो वहीं इन पात्रों को सरकार के अलग-अलग विभागों में 4 घंटे प्रतिदिन की इंटर्नशिप कराई जाएगी। पात्र बेरोजगारों को भत्ते में एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही 1.60 लाख की सीमा को हटाकर अब दो लाख किया जाएगा।

 

जैसा कि बजट में प्रस्तावित है कि, आने वाले दो सालों में कई विभागों में 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी। 

1. शिक्षा विभाग: 19000
2. गृह विभाग: 8438
3. मेडिकल विभाग: 5000
4. पीएचईडी विभाग: 3838
5. वन विभाग: 1700
6. एग्रीकल्चर विभाग: 1674
7. पीडब्ल्यूडी विभाग: 1538
8. रेवेन्यू विभाग:1100 
9. एनीमल हसबेंडरी विभाग: 836
10. आयुर्वेद विभाग: 890
11. अन्य विभाग: 8000 पद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें