ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट जल्द panjiyakpredeled.in पर होगा जारी

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट जल्द panjiyakpredeled.in पर होगा जारी

राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन ने प्री डिप्लोमा एलीमेंट्री एंट्रेंस एग्जामिनेशन के नतीजों का 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि यह परीक्षा 28 अगस्त को आयोजि

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट जल्द panjiyakpredeled.in पर होगा जारी
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन ने प्री डिप्लोमा एलीमेंट्री एंट्रेंस एग्जामिनेशन के नतीजों का 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि यह परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी। एक सप्ताह बाद इस परीक्षा को आयोजित हुए एक महीना हो जाएगा और अभी तक नतीजों को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है। आपको बता दें कि सीट अलॉटमेंट और एडमिशन प्रोसेस के लिए प्री डीएलएड का रिजल्ट का बहुत ही इंतजार हैं, क्योंकि कहा जा रहा था कि 20 सितंबर को बीएसटीसी के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। आपको बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में रोल नंबर, कैटेगरी, एग्जाम डेट, मार्क्स, पास स्टेट्स, कुल मार्क्स और पास पर्सेंटेज आदि दिया गया होगा।

एक बार Rajasthan BSTC Pre DElEd Result जारी हो जाने पर स्टूडेंट्स ने राजस्थान पंजीयक की वेबसाइट https://panjiyakpredeled.in/ पर चेक किए जा सकेंगे। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आएगा और उम्मीदवार अपनी डेटऑफ बर्थ और लॉग इन डिटेल्स से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी और इसके आधार पर स्टूडेंट्स को कॉलेजों का अलॉटमेंट किया जाएगा। इसके लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल भी रिजल्ट के बाद जारी किया जा सकता है। 

यूं कर सकेंगे चेक
- panjiyakpredeled.in पर जाएं।
- Pre DElEd Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालें।
- सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

आपको बता दें कि 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने राजस्थान प्री डीएलएड 2023 के फॉर्म भरे थे और इसके जरिए राजस्थान के करीब 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन मिलेगा।

ऐसे चेक कर सकेंगे Rajasthan BSTC Pre DElEd result 2023
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Pre DElEd – panjiyakpredeled.in पर जाएं

यहां होम पेज पर दिए गए लिंक Rajasthan Pre DElEd result लिंक पर क्लिक करें

लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ अपलोड करें

अपनी डिटेल्स सब्मिट करें और रिजल्ट चेक करें

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें