ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRajasthan BSTC Counselling Result 2019 : रिजल्ट हुआ घोषित, देखें bstc2019.org

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 : रिजल्ट हुआ घोषित, देखें bstc2019.org

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019:  राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा ( Rajasthan BSTC या Pre DElEd Examination 2019) की काउंसलिंग के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जनरल, संस्कृत और एलएम भाषा के...

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 : रिजल्ट हुआ घोषित, देखें bstc2019.org
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 09 Aug 2019 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019:  राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा ( Rajasthan BSTC या Pre DElEd Examination 2019) की काउंसलिंग के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जनरल, संस्कृत और एलएम भाषा के अलग अलग लिंक जारी किए गए हैं। इससे पहले फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट गुरुवार शाम किसी भी समय घोषित होने थे लेकिन इसे फिर से टाल दिया गया था। उम्मीदवार देख सकते हैं कि उन्हें पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत उन्हें कौन सा कॉलेज अलॉट किया गया है। bstc2019.org  पर जनरल, संस्कृत और एलएम भाषा के अलग अलग लिंक जारी किए गए हैं। रिजल्ट जारी के बाद का शेड्यूल भी बदला गया है। अब फीस डिपॉसिट कराने का समय 9 अगस्त से 14 अगस्त है। फर्स्ट अलॉटमेंट के बाद रिपोर्टिंग का समय 9 अगस्त से 14 अगस्त के बीच है। 

यूं करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर, काउंसलिंग नंबर व जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें। 

Pre D.El.Ed. (GENERAL) First Round

For Pre D.El.Ed. (SANSKRIT) First Round

For Pre D.El.Ed. (L.M. BHASHA) First Round

अपवार्ड मूवमेंट का समय 15 अगस्त से 16 अगस्त, 2019 है। अपवार्ड मूवमेंट के बाद अलॉटमेंट 17 अगस्त, 2019 को होगा। अपवार्ड मूवमेंट के बाद रिपोर्टिंग 17 अगस्त से 20 अगस्त के बीच हो सकेगी। 

 

इससे पहले नए शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 अगस्त (शाम 6 बजे तक) तक बढ़ा दी गई थी। रजिस्ट्रेशन फीस 6 अगस्त तक जमा कराई जा सकती थी। फर्स्ट सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 7 अगस्त को जारी किया जाने वाला था। इसके कुछ कारणों से यह फिर टाला गया। प्रवेश के लिए अलॉटमेंट फीस 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच जमा कराई जा सकेगी। अलॉटमेंट के बाद 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी। अपवार्ड मूवमेंट के लिए 14 व 15 अगस्त को आवेदन करना होगा। अपवार्ड मूवमेंट में आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान की सूचना 16 अगस्त, 2019 को दी जाएगी। अपवार्ड मूवमेंट के बाद संस्थान में रिपोर्टिंग  17 अगस्त से 19 अगस्त के बीच हो सकेगी।

Rajasthan BSTC Allotment Result 2019 Direct Link

बीएसटीसी के नाम से जानी जाने वाली यह परीक्षा पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कराए जाने की परिपाटी चली आ रही थी। पहली बार इसे पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा कराए जाने की पहल की गयी है। 

प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 का परिणाम (राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 ) 3 जुलाई को घोषित किया गया था। 80.47 प्रतिशत अंक के साथ प्रवीण कुमार ने टॉप किया था। प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 राज्य के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर गत 26 मई को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें