ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRajasthan BSTC counselling 2019: 21 जुलाई को bstc2019.org पर जारी होगा राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट

Rajasthan BSTC counselling 2019: 21 जुलाई को bstc2019.org पर जारी होगा राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट

Rajasthan BSTC counselling Result 2019: राजस्थान प्री डीएलएड या राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की काउंसलिंग का परिणाम  21 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट प्री डीएलएड ( Rajasthan Pre D.El.Ed...

Rajasthan BSTC counselling 2019: 21 जुलाई को bstc2019.org पर जारी होगा राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 19 Jul 2019 09:38 AM
ऐप पर पढ़ें

Rajasthan BSTC counselling Result 2019: राजस्थान प्री डीएलएड या राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की काउंसलिंग का परिणाम  21 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट प्री डीएलएड ( Rajasthan Pre D.El.Ed counselling Result) की ऑफिशल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर देखा जा सकेगा। पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 जुलाई को शुरू हो गई थी जो 12 जुलाई 2019 तक चली थी। पहले चरण की काउंसलिंग में आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान या संस्था की जानकारी 18 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। काउंसलिंग में नाम आने के बाद आवेदकों को प्री डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिला मिलेगा।

पहले राउंड की काउंसलिंग में नाम आने के बाद आवेदकों को 19 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आवंटित संस्थानों में पहुंचना होगा। वहीं अपवार्ड मूवमेंट हेतु आवेदन 25 जुलाई 2019 से शुरू हो जाएंगे जो 27 जुलाई 2019 तक चलेंगे। अपवार्ड मूवमेंट का रिजल्ट 28 जुलाई 2019 को जारी कर दिया जाएगा और आवंटित संस्थानों में आवेदकों को 29 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक आवेदन करना होगा।

बीएसटीसी के नाम से जानी जाने वाली यह परीक्षा पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कराए जाने की परिपाटी चली आ रही थी। पहली बार इसे पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा कराए जाने की पहल की गयी है। 

प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 का परिणाम (राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 ) 3 जुलाई को घोषित किया गया था। 80.47 प्रतिशत अंक के साथ प्रवीण कुमार ने टॉप किया था। प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 राज्य के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर गत 26 मई को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

Virtual Counsellor