ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरREET , RSMSSB पटवारी , राजस्थान पुलिस भर्ती, UPSC IAS , RPSC परीक्षाओं की फ्री कोचिंग के लिए 17 कोचिंग संस्थाओं का चयन

REET , RSMSSB पटवारी , राजस्थान पुलिस भर्ती, UPSC IAS , RPSC परीक्षाओं की फ्री कोचिंग के लिए 17 कोचिंग संस्थाओं का चयन

राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने तथा सरकारी नौकरियों के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराये जाने के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थाओं...

REET , RSMSSB पटवारी , राजस्थान पुलिस भर्ती, UPSC IAS , RPSC परीक्षाओं की फ्री कोचिंग के लिए 17 कोचिंग संस्थाओं का चयन
एजेंसी,उदयपुरThu, 16 Sep 2021 05:36 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने तथा सरकारी नौकरियों के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराये जाने के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थाओं के चयन के लिए गठित कमेटी द्वारा 17 पात्र कोचिंग संस्थाओं का चयन किया गया है। 
        
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा एवं आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए उदयपुर की डॉ. अनुष्का मेमोरियल एज्यूकेशनल सोसायटी का चयन किया गया।
        
इसी प्रकार आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर, पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे-मैट्रिक्स में पे लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं एवं रीट परीक्षा हेतु बांसवाड़ा की सिद्वार्थ एकेडमी का चयन किया गया। 
       
आरएसएमएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ठ सहायक व कांस्टेबल परीक्षा हेतु उदयपुर की डॉ. अनुष्का मेमोरियल एज्यूकेशनल सोसायटी को तथा सिद्वार्थ एकेडमी बांसवाड़ा को पटवारी, कांस्टेबल परीक्षा व क्लैट परीक्षा हेतु चयनित किया गया। साथ ही इंजीनियरिंग-मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए बांसवाडा की सिद्वार्थ एकेडमी व उदयपुर की एम.के. जैन क्लासेज का चयन किया गया। 

योजना के तहत पात्र अभ्यर्थी कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने एसएसओ पार्टल से 24 सितंबर तक कर सकते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें