ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियररेलवे भर्ती परीक्षा 2018 तिथि अपडेट: चल रही है 2.37 करोड़ आवेदनों की जांच, RRB ने वेबसाइट पर दी जानकारी

रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 तिथि अपडेट: चल रही है 2.37 करोड़ आवेदनों की जांच, RRB ने वेबसाइट पर दी जानकारी

railway recruitment 2018 exam date update : ( RRB 90,000 vacancy): फरवरी माह में रेलवे में निकली 90 हजार भर्तियों के लिए इतनी अधिक आवेदन आए हैं जितनी रेलवे को उम्मीद भी नहीं थी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने...

रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 तिथि अपडेट: चल रही है 2.37 करोड़ आवेदनों की जांच, RRB ने वेबसाइट पर दी जानकारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 13 Jun 2018 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

railway recruitment 2018 exam date update : ( RRB 90,000 vacancy): फरवरी माह में रेलवे में निकली 90 हजार भर्तियों के लिए इतनी अधिक आवेदन आए हैं जितनी रेलवे को उम्मीद भी नहीं थी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी माह में ग्रुप डी के 62000 पद और असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26000 पदों के लिए भर्तियां निकाली थी।  इन भर्तियों के लिए 2 करोड़ 37 लाख आवेदन आए हैं। अब रेलवे इन आवेदनों की जांच में लगा रहा हुआ है। 

(तैयारी- पार्ट 4) रेलवे भर्ती परीक्षा 2018:ग्रुप D पदों के लिए 10 मॉडल प्रश्न

तैयारी पार्ट - पार्ट 3 - रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: ग्रुप डी व ग्रुप सी के CBT स्टेज-1 के लिए रीजनिंग के 10 मॉडल प्रश्न

रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि फर्स्ट स्टेज की कंप्यूटर लिखित परीक्षा अप्रैल या मई माह में आयोजित होगी लेकिन ये जून चल रहा है और परीक्षा की तिथि का कुछ अता पता नहीं है। ऐसे में आवेदक परीक्षा की तिथि को लेकर परेशान हैं। वह बेसब्री के साथ एग्जाम डेट के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। 

railway recruitment 2018 (90,000 vacancy)

इस संबंध में रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर सफाई भी दी है। रेलवे ने कहा है कि 2.37 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच और सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के लिए तैयारी अभी जारी है। इसके पूरा होने के बाद परीक्षा संबंधी सूचना रेलवे भर्ती बोर्ड्स की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। 

रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: तैयारी के लिए 10 मॉडल प्रश्न (पार्ट-1)

तैयारी पार्ट-2 - ग्रुप डी व ग्रुप सी के पहले चरण के CBT के लिए 10 मॉडल प्रश्न

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: जानिए अगर आए समान अंक तो किसे मिलेगी नौकरी

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती 2018: जानिए 90000 पदों के लिए कैसे होगा फाइनल सेलेक्शन

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: जानिए ALP और टेक्नीशियन के 26000 पदों का पूरा एग्जाम पैटर्न

ये भी पढ़ें : Railway 90000 Vacancy 2018: परीक्षा से पहले जान लें ये 7 बदलाव

ये भी पढ़ें : रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: 62 हजार पदों के लिए ये होगा एग्जाम पैटर्न

Virtual Counsellor